चमोली: विश्व रेडक्रास दिवस पर शुक्रवार को जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा कोरोना वॉरियर्स को माला पहनाकर तालियों के साथ सम्मानित किया गया. सोसायटी की अध्यक्ष डीएम स्वाति एस भदौरिया ने सोसायटी से जुड़े सभी सदस्यों को रेडक्राॅस दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भी जिला रेडक्राॅस सोसायटी बेहतर कार्य कर रही है.
विश्व रेडक्राॅस दिवस के अवसर पर डीएम स्वाति एस भदौरिया ने जिला अस्पताल में लगाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान किया. इस दौरान उन्होंंने रेडक्राॅस से जुड़े सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी का गठन निष्पक्षता, तटस्थता, एकता और सार्वभौमिकता के साथ स्वयं प्रेरित होकर मानव की निस्वार्थ सेवा के लिए किया गया.
पढ़ें- बारिश और ओलों ने फसल की बर्बाद, काश्तकारों ने मांगा मुआवजा
इस अवसर पर सोसायटी के सदस्यों ने रेडक्राॅस भवन में हेनरी डयूरेंट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभी सदस्यों ने जिला कार्यालय, जिला चिकित्सालय, गोपेश्वर थाना, घाट विकासखण्ड आदि स्थानों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिस एवं पर्यावरण मित्रों का पुष्प वर्षा के साथ तालियां बजाकर सम्मान किया.