चमोली: तीन साल पहले चमोली में जगह-जगह किए विकास कार्यों के भुगतान की मांग को लेकर ठेकेदारों ने जिला पंचायत कार्यालय के सभी कक्षों में शनिवार को तालाबंदी की और शीघ्र भुगतान की मांग की. ठेकेदारों का कहना है कि कुछ का थोड़ा बहुत भुगतान भी किया गया है, लेकिन फाइनल पेमेंट के लिए ठेकेदार जिला पंचायत कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनको कोई पेमेंट नहीं किया गया.
शनिवार को पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे सभी ठेकेदार जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे और अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) अरुण चंद्र से वार्ता की, लेकिन ठेकेदार वार्ता से संतुष्ट नहीं हुए. एएमए अरुण चंद्र ने बताया कि उनकी जनपद में हाल ही में तैनाती हुई, लेकिन यह मामला तीन साल पुराना है. लिहाजा मामले को निदेशालय को भेज दिया गया है. हालांकि बाद में ठेकेदार एएमए के आश्वासन से असंतुष्ट हो गए और उनके कार्यालय से बाहर आ गए और जिला पंचायत के कार्यालय के सभी कक्षों में ताले लगाने के बाद परिसर में धरना शुरू कर दिया.
पढ़ें- यूपी के ड्रग माफिया पर पहली फाइनेंशियल स्ट्राइक, रिजवान की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त
मौके पर पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने ठेकेदारों को शीघ्र भुगतान कर दिए जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मामला उनके सदन का नहीं है. ये विकास कार्य तब आवंटित किए गए, जब जिला निधि में धनराशि उपलब्ध नहीं थी, जिस कारण जिला पंचायत के मौजूदा बजट से इसका भुगतान बिना अनुमति के नहीं किया जा सकता है.