ETV Bharat / state

ठेकेदार संघ ने अनियमितता के खिलाफ DM को सौंपा ज्ञापन, खुली निविदाओं की रखी मांग

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 7:25 AM IST

चमोली में ठेकेदार संघ ने टेंडरों में अनियमितता का विरोध करते हुए डीएम चमोली को ज्ञापन सौंपकर खुली निविदाओं की मांग रखी है.

thekadaar
ठेकेदार संघ

चमोली: ठेकेदार संघ की चमोली इकाई ने जिले के कुछ विभागों में अधिकारियों की मनमानी का आरोप लगाया है. साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर अपने चहेतों को निर्माण कार्य दिये जाने का आरोप लगाया है. ठेकेदार संघ ने जिला प्रशासन से जिले में होने वाले निर्माण कार्य में खुली निविदाएं आमंत्रित करवाने की मांग की है और डीएम स्वाति एस भदौरिया को कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

ठेकेदार संघ के अध्यक्ष लखपत रावत का कहना है कि जिले में साल 2021-22 के लिए जिला योजना से आवंटित धनराशि से ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न निर्माण कार्य किए जाने हैं. लेकिन कुछ विभागाध्यक्षों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का काम चल रहा है.

DM से खुली निविदाओं की मांग.

ये भी पढ़ें: सवालों के घेरे में जीरो टॉलरेंस सरकार, 3 साल में ही 'मिट्टी' में मिला बडासी पुल का हिस्सा

जिसका वो विरोध कर रहे हैं. ठेकेदार संघ के अध्यक्ष का आरोप है कि कुछ विभागाध्यक्षों और स्थानीय जन प्रतिनिधिओं की ओर से अपने चेहेतों को लाभ पहुंचाने के लिये निर्माण कार्य सलेक्शन बोर्ड पर करवाये जा रहे हैं. जिससे सामान्य रूप से ठेकेदारी कर अपना गुजर-बसर करने वाले लोगों के सामने कार्य का संकट खड़ा हो रहा है.

वहीं निर्माण कार्यों से सरकार को मिलने वाले राजस्व का भी खासा नुकसान हो रहा है. वहीं विभागीय अधिकारियों की मिली भगत के चलते गुणवत्ता परक कार्य नहीं किये जा रहे हैं. इस मामले में संघ ने जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया से कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

ये भी पढ़ें: कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा: नलवा लैब के संचालक ने साधी चुप्पी

वहीं, जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने संघ के पदाधिकारियों से मामले की जांच करने और नियमानुसार कार्य वितरण नहीं किए जाने पर आदेश निरस्त करने का आश्वासन दिया है.

चमोली: ठेकेदार संघ की चमोली इकाई ने जिले के कुछ विभागों में अधिकारियों की मनमानी का आरोप लगाया है. साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर अपने चहेतों को निर्माण कार्य दिये जाने का आरोप लगाया है. ठेकेदार संघ ने जिला प्रशासन से जिले में होने वाले निर्माण कार्य में खुली निविदाएं आमंत्रित करवाने की मांग की है और डीएम स्वाति एस भदौरिया को कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

ठेकेदार संघ के अध्यक्ष लखपत रावत का कहना है कि जिले में साल 2021-22 के लिए जिला योजना से आवंटित धनराशि से ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न निर्माण कार्य किए जाने हैं. लेकिन कुछ विभागाध्यक्षों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का काम चल रहा है.

DM से खुली निविदाओं की मांग.

ये भी पढ़ें: सवालों के घेरे में जीरो टॉलरेंस सरकार, 3 साल में ही 'मिट्टी' में मिला बडासी पुल का हिस्सा

जिसका वो विरोध कर रहे हैं. ठेकेदार संघ के अध्यक्ष का आरोप है कि कुछ विभागाध्यक्षों और स्थानीय जन प्रतिनिधिओं की ओर से अपने चेहेतों को लाभ पहुंचाने के लिये निर्माण कार्य सलेक्शन बोर्ड पर करवाये जा रहे हैं. जिससे सामान्य रूप से ठेकेदारी कर अपना गुजर-बसर करने वाले लोगों के सामने कार्य का संकट खड़ा हो रहा है.

वहीं निर्माण कार्यों से सरकार को मिलने वाले राजस्व का भी खासा नुकसान हो रहा है. वहीं विभागीय अधिकारियों की मिली भगत के चलते गुणवत्ता परक कार्य नहीं किये जा रहे हैं. इस मामले में संघ ने जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया से कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

ये भी पढ़ें: कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा: नलवा लैब के संचालक ने साधी चुप्पी

वहीं, जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने संघ के पदाधिकारियों से मामले की जांच करने और नियमानुसार कार्य वितरण नहीं किए जाने पर आदेश निरस्त करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.