गैरसैंण/देहरादूनः महाकुंभ 2021 को लेकर विपक्ष ने सदन में सरकार को घेरने का प्रयास किया. सदन में विधायक काजी निजामुद्दीन ने पूछा कि आगामी महाकुंभ के दौरान तीर्थयात्रियों की ओर से उत्पन्न कूड़े को एनजीटी के मानकों के अनुसार निस्तारण करने के लिए क्या प्रावधान किया है? जिसपर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने जवाब देते हुए कहा कि इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है.
सदन में कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने दोबारा से सवाल पूछा कि जब साल 2019-20 में राज्य सरकार ने कुंभ मेले के लिए ढाई सौ करोड़ का आवंटन किया था तो उसमें से अभी तक 60 से 70 करोड़ ही क्यों खर्च कर पाई है?
ये भी पढ़ेंः बजट सत्रः कर्मचारियों ने रोकी विधायक चौधरी की गाड़ी, जमकर हुई कहासुनी
सवाल का जवाब देते हुए मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि 2021 से पहले सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी. साथ ही संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि जो भी लोग कुंभ में आएंगे, उनका जो भी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट होगा. उसके निस्तारण के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं. साथ ही कूड़े का निस्तारण एनजीटी के मानकों के अनुसार ही किया जाएगा.