चमोलीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे और बदरी विशाल के दर्शन किए. सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. इसके बाद सीएम धामी ने बदरीनाथ मास्टर प्लान का निरीक्षण किया. सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम के बाद अब बदरीनाथ धाम का पुनर्निर्माण भी चल रहा है. इस साल भक्तों की संख्या ज्यादा है, यात्रा अच्छी चल रही है.
चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सीएम धामी को मास्टर प्लान की जानकारी दी. सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण का काम बहुत तेजी से चल रहा है. पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. दूसरे चरण का काम जारी है. इसके साथ ही अब बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान का काम भी पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरू हो चुका है. आने वाले समय में भगवान बदरीविशाल का प्रांगण एक भव्य स्थान के रूप में नजर आएगा. इस साल चारधाम यात्रा पिछले सालों के मुकाबले काफी अच्छी चल रही है. सरकार और प्रशासन की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी सुख सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है.
क्या है बदरीनाथ मास्टर प्लानः पीएम मोदी के केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम को विकसित करने के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत 424 करोड़ का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. 3 चरणों में बदरीनाथ में सुविधाओं के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है. प्रस्तावित मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ धाम में पहले चरण में शेषनेत्र व बदरीश झील का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र का कायापलट किया जाएगा. वहीं, तीसरे व अंतिम चरण में मंदिर से शेषनेत्र झील को जोड़ने वाले आस्था पथ का निर्माण कार्य किया जाएगा.