ETV Bharat / state

चमोली: धुर्मा गांव में बादल फटने से मची तबाही, 6 मकानों को पहुंचा भारी नुकसान

चमोली जिले में आसमानी आफत रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीते शनिवार को गोविंदघाट और देवाल विकासखंड के वाण गांव सहित थराली विकासखंड के तलवाड़ी क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद भारी तबाही हुई थी. जिसके बाद बीती देर रात धुर्मा गांव में भी बादल फटा.

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 7:21 PM IST

धुर्मा गांव में बादल फटने से मची तबाही

चमोली : जनपद के विकासखंड घाट के धुर्मा गांव में बीती देर रात 3 बजे जमकर बारिश हुई. जिसके कारण गांव की ऊपरी पहाड़ी पर बादल फटने गया. जिससे गांव के बरसाती नाले के उफान पर आ गये. नालों के उफान में 2 घर बहकर मोक्ष नदी में समा गए, जबकि गांव में ही 4 भवन मलबे के साथ आये पत्थरों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मलबा आने से धुर्मा गांव को जोड़ने वाली सड़क भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग के ने जेसीबी मशीन लगवाई गई है. बादल फटने की घटना में जनहानि और पशुहानि की जानकारी नहीं मिली है.

चमोली: धुर्मा गांव में बादल फटने से मची तबाही

चमोली जिले में आसमानी आफत रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीते शनिवार को गोविंदघाट और देवाल विकासखंड के वाण गांव सहित थराली विकासखंड के तलवाड़ी क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद भारी तबाही हुई थी. जिसके बाद बीती देर रात धुर्मा गांव में भी बादल फटा. जिसके कारण गांव के नाले उफान पर आ गये. नालों की जद में आने से कई आवासीय भवन, सड़क मार्ग,पैदल मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद घाट तहसील प्रशासन टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. टीम ने प्रभावितों को राहत सामग्री भी वितरित की. धुर्मा गांव में प्रशासन के द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है.

पढ़ें-प्रदेश में लागू नहीं हुआ न्यू मोटर व्हीकल एक्ट, पुराने नियमों से ही होगा चालान

धुर्मा गांव में बादल फटने की घटना के बाद से ही गांव तक जाने वाली सड़क अवरुद्ध पड़ी हुई है. राहत बचाव सामाग्री लेकर तहसील की टीम भी 6 किलोमीटर पैदल चलकर धुर्मा गांव पहुंची. मौके पर पहुंचे लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार नैथानी का कहना है कि देर रात हुई भारी बारिश से सेरा गांव से धुर्मा गांव तक मोटर मार्ग जगह-जगह पर बाधित हो गया है. जिसे खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं

चमोली : जनपद के विकासखंड घाट के धुर्मा गांव में बीती देर रात 3 बजे जमकर बारिश हुई. जिसके कारण गांव की ऊपरी पहाड़ी पर बादल फटने गया. जिससे गांव के बरसाती नाले के उफान पर आ गये. नालों के उफान में 2 घर बहकर मोक्ष नदी में समा गए, जबकि गांव में ही 4 भवन मलबे के साथ आये पत्थरों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मलबा आने से धुर्मा गांव को जोड़ने वाली सड़क भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग के ने जेसीबी मशीन लगवाई गई है. बादल फटने की घटना में जनहानि और पशुहानि की जानकारी नहीं मिली है.

चमोली: धुर्मा गांव में बादल फटने से मची तबाही

चमोली जिले में आसमानी आफत रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीते शनिवार को गोविंदघाट और देवाल विकासखंड के वाण गांव सहित थराली विकासखंड के तलवाड़ी क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद भारी तबाही हुई थी. जिसके बाद बीती देर रात धुर्मा गांव में भी बादल फटा. जिसके कारण गांव के नाले उफान पर आ गये. नालों की जद में आने से कई आवासीय भवन, सड़क मार्ग,पैदल मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद घाट तहसील प्रशासन टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. टीम ने प्रभावितों को राहत सामग्री भी वितरित की. धुर्मा गांव में प्रशासन के द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है.

पढ़ें-प्रदेश में लागू नहीं हुआ न्यू मोटर व्हीकल एक्ट, पुराने नियमों से ही होगा चालान

धुर्मा गांव में बादल फटने की घटना के बाद से ही गांव तक जाने वाली सड़क अवरुद्ध पड़ी हुई है. राहत बचाव सामाग्री लेकर तहसील की टीम भी 6 किलोमीटर पैदल चलकर धुर्मा गांव पहुंची. मौके पर पहुंचे लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार नैथानी का कहना है कि देर रात हुई भारी बारिश से सेरा गांव से धुर्मा गांव तक मोटर मार्ग जगह-जगह पर बाधित हो गया है. जिसे खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं

Intro:चमोली जनपद में स्थित विकासखंड घाट के धुर्मा गांव में देर रात 3 बजे भारी हुई भारी बारिश से गांव के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से गांव के ही बरसाती नाले के उफान पर 2 घर बहकर मोक्ष नदी में समा गए,जबकि गांव में ही 4 भवन मलवे के साथ आये पत्थरो से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है।मलवा आने से धुर्मा गांव को जोड़ने वाली सड़क भी जगह जगह क्षतिग्रस्त हुई है ।सड़क खोंलने के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा जेसीबी मशीन लगवाई गई है।बादल फटने की घटना में जनहानि और पशुहानि नही हुई है।

अधिशासी अभियंता की बाईट मेल से भेजी है।


Body:चमोली जिले में आसमानी आफत रुकने का नाम नही ले रही है।बीते शनिवार को गोविंदघाट और देवाल विकासखंड के वाण गांव सहित थराली विकासखंड के तलवाड़ी क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद भारी तबाही हुई थी।

वंही कल देर रात 3 बजे चमोली जनपद के घाट क्षेत्र में हुई भारी बारिश से धुर्मा गांव के शीर्ष भाग में बादल फट गया।बादल फटने की घटना से धुर्मा गांव के बरसाती नालों के उफान पर आने से गांव के 4 आवासीय भवन में मलवे की चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए,जबकि 2 भवन उफनाये नाले की चपेट में आने से मोक्ष नदी में समा गए।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर घाट तहसील से प्रशासन की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया,और प्रभावितो को राहत सामग्री भी वितरित की।धुर्मा गांव में प्रशासन के द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है।

बाईट-जयबीर सिंह-प्रभावित।
बाईट-दिलबर सिंह-स्थानीय।


Conclusion:धुर्मा गांव में बादल फटने की घटना के बाद गांव तक जाने वाली सड़क भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर अवरुद्ध पड़ी हुई है,राहत बचाव सामाग्री लेकर तहसील की टीम भी 6 किलोमीटर पैदल चलकर धुर्मा गांव पहुंची।मौके पर पहुंचे लोकनिर्माण विभाग कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार नैथानी का कहना है कि देर रात हुई भारी बारिश से सेरा गांव से धुर्मा गांव तक मोटर मार्ग जगह जगह पर मलवा आने से अवरुद्ध पड़ा हुआ है ,विभाग के द्वारा सड़क खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनों को लगाया गया है ,सांय तक सड़क खुलने की संभावना है।

बाईट-अशोक कुमार नैथानी-अधिशासी अभियंता लोनिवि।
Last Updated : Sep 8, 2019, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.