चमोली: देवों के देव कहे जाने वाले महादेव की महिमा अपरंपार है. जो भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से खुश हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. इसलिए तो उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है. कहीं वे पत्थर के शिवलिंग तो कहीं बर्फानी बाबा के रूप में पूजे जाते हैं. देवभूमि के चमोली जिले के नीति घाटी में भी अमरनाथ गुफा की तरह भगवान शिव, हिम शिवलिंग के रूप में प्रकट होते हैं. जैसे ही बाबा का शिवलिंग बनता है वैसे ही गुफा में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है.
इस बारे में कम लोगों को ही मालूम है, लेकिन हम आज आपको विस्तार से बताएंगे. इस शिवलिंग के बनने की जानकारी इस इलाके के लोगों के अलावा किसी को नहीं थी. जहां अमरनाथ गुफा की तरह बर्फ का शिवलिंग बनता है, वो जगह चमोली जिले का सीमावर्ती गांव नीति है, जहां बाबा बर्फानी का शिवलिंग बनता है. बताया जाता है कि ऐसा वर्षों से होता आ रहा है, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते लोगों को यहां जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है. जिससे ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी नहीं लग सकी.
देवभूमि में करना चाहते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन तो चले आइए यहां, इस बार बने हैं कई शिवलिंग - चमोली टिम्मरसैंण गुफा
टिम्मरसैंण स्थित पवित्र गुफा में इन दिनों बर्फ का शिवलिंग अपने पूरे आकार में है. साथ ही गुफा के अंदर बर्फ के अन्य कई छोटे-छोटे शिवलिंग भी बने हुए हैं.
![देवभूमि में करना चाहते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन तो चले आइए यहां, इस बार बने हैं कई शिवलिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3338885-thumbnail-3x2-chamoli.jpg?imwidth=3840)
चमोली: देवों के देव कहे जाने वाले महादेव की महिमा अपरंपार है. जो भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से खुश हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. इसलिए तो उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है. कहीं वे पत्थर के शिवलिंग तो कहीं बर्फानी बाबा के रूप में पूजे जाते हैं. देवभूमि के चमोली जिले के नीति घाटी में भी अमरनाथ गुफा की तरह भगवान शिव, हिम शिवलिंग के रूप में प्रकट होते हैं. जैसे ही बाबा का शिवलिंग बनता है वैसे ही गुफा में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है.
इस बारे में कम लोगों को ही मालूम है, लेकिन हम आज आपको विस्तार से बताएंगे. इस शिवलिंग के बनने की जानकारी इस इलाके के लोगों के अलावा किसी को नहीं थी. जहां अमरनाथ गुफा की तरह बर्फ का शिवलिंग बनता है, वो जगह चमोली जिले का सीमावर्ती गांव नीति है, जहां बाबा बर्फानी का शिवलिंग बनता है. बताया जाता है कि ऐसा वर्षों से होता आ रहा है, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते लोगों को यहां जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है. जिससे ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी नहीं लग सकी.
देवभूमि में भी करना चाहते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन तो चलें आएं यहां, इस बार बने हैं कई शिवलिंग
chamoli timmarsain lord shiva cave
uttarakhand news, chamoli news, chamoli timmarsain cave, lord shiva cave, उत्तराखंड न्यूज, चमोली न्यूज, चमोली टिम्मरसैंण गुफा, भगवान शिव गुफा
चमोली: देवों के देव कहे जाने वाले महादेव की महिमा अपरंपार है. जो भक्तों की थोड़ी ही भक्ति से खुश हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. इसलिए तो उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है. कहीं वे पत्थर के शिवलिंग तो कहीं बर्फानी बाबा के रूप में पूजे जाते हैं. देवभूमि के चमोली जिले के नीती घाटी में भी अमरनाथ गुफा की तरह भगवान शिव, हिम शिवलिंग के रूप में प्रकट होते हैं. जैसे ही बाबा का शिवलिंग बनता है वैसे ही गुफा में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगजाता है.
इस बारे में कम लोगों को ही मालूम है, लेकिन हम आज आपको विस्तार से बताएंगे. इस शिवलिंग के बनने की जानकारी इस इलाके के लोगों के अलावा किसी को नहीं थी. जहां अमरनाथ गुफा की तरह बर्फ का शिवलिंग बनता है. जी हां वह जगह चमोली जिले की सीमावर्ती गांव नीती है, जहां बाबा बर्फानी का शिवलिंग बनता है. बताया जाता है कि ऐसा वर्षों से होता आ रहा है, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते लोगों को यहां जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है. जिससे ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी नहीं लग सकी.
शिवलिंग के दर्शन का सिलसिला फरवरी से मार्च तक चलता है.इस गुफा को टिम्मरसैंण महादेव गुफा के नाम से भी जाना जाता है. यहां हर वर्ष शीतकाल में बर्फ का 10 फीट ऊंचा शिवलिंग बनता है. गुफा के बारे में मान्यता है कि भगवान शिव नीति घाटी में विश्राम के लिए इसी गुफा के अंदर रुके थे. माना जाता है कि तब से अब तक भगवान बर्फ के शिवलिंग के रूप में दर्शन देते हैं. लेकिन अफसोस की बात है ये कि शासन-प्रशासन द्वारा इस गुफा को बढ़ावा देने की खास पहल नहीं की गई, जिससे इसका प्रचार-प्रसार नहीं हो सका.
बता दें कि टिम्मरसैंण स्थित पवित्र गुफा में इन दिनों बर्फ का शिवलिंग अपने पूरे आकार में है. साथ ही गुफा के अंदर बर्फ के अन्य कई छोटे-छोटे शिवलिंग भी बने हुए हैं. साथ ही सीमा सड़क संगठन ने नीती हाइवे से बर्फ हटाने के साथ गुफा तक का रास्ता साफ कर दिया है.
Conclusion: