चमोली: पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर खोए 1 लाख 60 हजार रुपए के मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाये. वहीं, पुलिस की ओर से त्वरित की गई कार्रवाई पर शिकायतकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है.
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि जिले में मोबाइल चोरी और खोने की शिकायतें बढ़ती देख मोबाइल रिकवरी सेल को सक्रिय कर दिया गया है. जिसके बाद मोबाइल रिकवरी सेल की ओर से एक माह में 1 लाख 60 हजार के 8 मोबाइल रिकवर किए गए हैं. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को मोबाइल सौंप दिए.
ये भी पढ़ें: सर्वोत्तम एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी करोड़ों का फर्जीवाड़ा करके फरार, ऐसे दिया लोगों को धोखा
मोबाइल मिलने पर जोशीमठ निवासी बसंती देवी ने कहा कि 6 माह पूर्व औली में उनका मोबाइल खो गया था, जिसे पुलिस ने रिकवर किया है. वहीं, नंदानगर निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उनका मोबाइल फोन 1 माह पूर्व गुम हो गया था, जिससे उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. मोबाइल वापस मिलने पर शिकायतकर्ताओं ने पुलिस का धन्यवाद किया.