चमोली: डीएम स्वाति एस भदौरिया ने चमोली जनपद स्थित नंदप्रयाग में राजकीय अन्न भण्डार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खाद्यान्न स्टाॅक एवं वितरण की जांच की. राशन डीलरों को गोदाम से खाद्यान्न वितरण में कुछ खामियां भी नजर आई. कुछ राशन डीलरों को जून महीने तक एडवांस खाद्यान्न वितरण किया गया था.
जबकि, कुछ राशन डीलरों ने अभी तक अप्रैल माह का खाद्यान्न नहीं उठाया था. इसपर डीएम ने पूर्ति निरीक्षक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगले चार दिनों के भीतर सभी राशन डीलरों को खाद्यान्न का उठान कराना सुनिश्चित करें.
इस दौरान डीएम ने कहा कि लाॅकडाउन में किसी को भी खाद्यान्न की कमी न हो. इसके लिए सरकार ने एडवांस में तीन महीने का राशन उपलब्ध कराया है. उन्होंने निर्देश दिया कि जिन राशन डीलरों ने अभी तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त में दिए जा रहे अप्रैल, मई, जून का खाद्यान्न का उठान नहीं किया है. उनसे चार दिनों के भीतर खाद्यान्न का उठान और वितरण कराना सुनिश्चित करें.