चमोली: अक्सर अपने कामों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शनिवार को एक और सराहनीय काम किया है. इस बार उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से रेस्क्यू किए गए अनाथ, असहाय व दिव्यांग बच्चों को अपने अवासा पर भोजन कराया और उन्हें कपड़े दिए.
पढ़ें- संवेदनहीन दून अस्पताल, गर्भस्थ शिशु की मौत के बाद 5 दिन से करहाती रही प्रसूता
शनिवार को अपने आवास पर 23 बच्चों को भोजन कराने के बाद डीएम भदौरिया ने उन्हें स्कूल बैग, कॉपी, जूते और कपड़े दिए. डीएम ने कहा कि असहाय बच्चों के साथ इस तरह का आयोजन समाज को भी इनके प्रति जागरूक करेगा. अनाथ व असहाय बच्चों को अपनापन महसूस होगा और वे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर आगे बढ़ेंगे. बच्चों ने डीएम को कविताओं के साथ-साथ डांस कर जमकर लुत्फ उठाया.
पढ़ें- हल्द्वानी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम, कहा- विपक्ष अपनी पार्टी चलाए, हमें अपनी चलाने दें
इससे पहले भी डीएम भदौरिया उस समय चर्चाओं में आईं थीं जब उन्होंने अपने बेटे का दाखिला गोपेश्वर गांव के आंगनबाड़ी स्कूल में कराया था. उनके इस काम को सभी लोगों ने सराहा था.