चमोलीः कर्णप्रयाग विकासखंड के नौटी-बैनोली मोटरमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, कर्णप्रयाग के नौटी-बैनोली मोटरमार्ग पर शाम करीब साढ़े छह बजे HR 55 Y 3635 नंबर की एक मारुति कार धाने बैंड के पास हादसे का शिकार हो गई. कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि, चार लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगरः देवप्रयाग नदी में गिरने से बाल-बाल बचे चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन
हादसे का शिकार हुए लोग
मृतक
- आरब (4).
घायल
- हरीश सिंह.
- देवेंद्र सिंह.
- गोपाल सिंह (चालक व स्वामी).
- दीपक.
वहीं, सभी लोग बैनोली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और मृतक और घायलों को खाई से बाहर निकाला. साथ ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग पहुंचाया. जहां पर घायलों का इलाज जारी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.