थराली: दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटरमार्ग भी जगह-जगह मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है. बीआरओ 40 घंटे बीत जाने के बाद भी मार्ग खोलने में पूरी तरह नाकाम रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि, ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग, लोल्टी, देवाल तिराहा, पंती, अमसौड़, नलगांव के समीप कई जगहों पर बाधित है. लगातार हो रही बारिश के चलते लगातार भूस्खलन और मलबा आ रहा है. इस कारण बीआरओ भी सड़क को नहीं खोल पा रहा है.
थराली देवाल सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले 30 घंटे से बिजली भी गुल है. वहीं पिण्डर नदी के किनारे रह रहे परिवारों को भी प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. लगातार हो रही बारिश से डर के साये में रह रहे पिण्डर किनारे के दुकानदारों ने भी अपनी दुकान के सामान को समेटने के साथ ही दुकानें खाली कर ली हैं. अमसौड़ में कई यात्री इन मार्गों में शुक्रवार से ही फंसे हुए हैं. जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने के साथ ही राहत देने की तैयारी में स्थानीय प्रशासन जुट गया है.
बीआरओ बता नहीं पा रहा है कि सड़क कब खुलेगी. मार्ग पर लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने से सड़क मार्ग बंद है. आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
पढ़ें: लच्छीवाला फ्लाईओवर के लिंक रोड की दीवार में आई दरार, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
वहीं कई लोग रास्ते में फंसे पड़े हैं. बिजली न होने से लगातार लोगों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. थराली में मूसलाधार बारिश जारी है, जिससे अब लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.