ETV Bharat / state

चमोली में नहीं कम हो रही आफत, रास्ता बंद होने से कई इलाकों से संपर्क टूटा

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्थ कर दिया है. कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं. जिस कारण जहां ग्रामीणों का बाकी जगहों से संपर्क टूट गया है.

मरीज को कंडी पर अस्पताल पहुंचाते ग्रामीण.
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 3:04 PM IST

चमोली: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के अन्य क्षेत्रों में बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मोटर मार्गों के न खुलने के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों का बाजार से संपर्क टूट गया है. वहीं संबंधित विभाग उदासीन बना हुआ है.

दरअसल, दो दिन पहले बिरही-निजमुला मोटर मार्ग गांव के पास चट्टान टूटने से मार्ग बाधित हो गया, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक सड़क की मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए है. वहीं निजमुला से पगना गांव तक जाने वाला मोटरमार्ग भी मलबा और पत्थर आने से बाधित हो गया है.

पढे़ं- सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

जिस कारण मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही निजमुला घाटी के लोगों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर जाने के लिए भी कई किमी का सफर तय करना पड़ रहा है.

चमोली: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के अन्य क्षेत्रों में बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मोटर मार्गों के न खुलने के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों का बाजार से संपर्क टूट गया है. वहीं संबंधित विभाग उदासीन बना हुआ है.

दरअसल, दो दिन पहले बिरही-निजमुला मोटर मार्ग गांव के पास चट्टान टूटने से मार्ग बाधित हो गया, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक सड़क की मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए है. वहीं निजमुला से पगना गांव तक जाने वाला मोटरमार्ग भी मलबा और पत्थर आने से बाधित हो गया है.

पढे़ं- सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

जिस कारण मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही निजमुला घाटी के लोगों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर जाने के लिए भी कई किमी का सफर तय करना पड़ रहा है.

Intro:चमोली जनपद में हो रही लगातार बारिश से लोगों की मुसीबतें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ।निजमुला घाटी में सड़क अवरुद्ध होने के कारण एक मरीज को डंडी पर ही मीलों पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाया गया। जनपद के अन्य क्षेत्रों में बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मोटरमार्गो के न खुलने के कारण आगे भी इसी तरह की दिक्कत सामने आने के आसार बने हुए है।

विस्वल मेल से भेजे है।


Body:दरअसल 2 दिन पूर्व बिरही -निजमुला मोटर मार्ग गाड़ी गांव के पास चट्टान टूटने से अवरुद्ध हो गया था ।लेकिन लोक निर्माण विभाग के द्वारा अभी तक सड़क की मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। वही निजमुला से पगना गांव तक जाने वाला मोटर मार्ग भी मलवा और पत्थर आने से अवरुद्ध है। यह सड़क पीएमजीएसवाई विभाग गोपेश्वर के पास है। सड़क बंद होने से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में दिक्कतें हो रही हैं। साथ ही निजमुला घाटी के लोग कई मील पैदल चलकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंच पा रहे हैं।


Conclusion:बीते दिन ईराणी गांव की सप्तरी देवी पत्नी कुंवर सिंह की तबीयत गांव में अचानक खराब हो गई। पहले तो ग्रामीण इस महिला को ईराणी गांव से 7 किलोमीटर तक पैदल कुर्सी की पालकी के सहारे पगना गांव तक लाये। लेकिन पगना में सड़क खराब होने के बाद यहां से ग्रामीणों ने 12 किलोमीटर चट्टानों के बीच से गुजरकर कर पैदल कुर्सी पर बीमार महिला को गाड़ी गांव तक पहुंचाया। यहां से वाहन के जरिए महिला को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर ले जाया गया। जहां पर की महिला का उपचार चल रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.