चमोली: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के अन्य क्षेत्रों में बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मोटर मार्गों के न खुलने के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों का बाजार से संपर्क टूट गया है. वहीं संबंधित विभाग उदासीन बना हुआ है.
दरअसल, दो दिन पहले बिरही-निजमुला मोटर मार्ग गांव के पास चट्टान टूटने से मार्ग बाधित हो गया, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक सड़क की मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए है. वहीं निजमुला से पगना गांव तक जाने वाला मोटरमार्ग भी मलबा और पत्थर आने से बाधित हो गया है.
पढे़ं- सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
जिस कारण मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही निजमुला घाटी के लोगों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर जाने के लिए भी कई किमी का सफर तय करना पड़ रहा है.