चमोलीः बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद नर और नारायण पर्वत की तलहटी में स्थित बदरीनाथ धाम का नजारा देखते ही बन रहा है. धाम में चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. अभी भी बदरी विशाल के दर पर 5 फीट तक बर्फ जमी हुई है. वहीं, सफेद बर्फ के बीच बदरीनाथ धाम काफी सुंदर और खूबसूरत नजर आ रहा है.
चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में अभी भी 5 से 6 फीट तक बर्फ जमी हुई है. बदरीनाथ धाम के मंदिर प्रांगण से लेकर धाम के रास्ते भी मोटी बर्फ की सफेद चादर से ढके हुए हैं. भगवान बदरी विशाल के धाम में तैनात पुलिस के जवानों को भी कड़ाके की ठंड और बर्फवारी से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही धाम में विद्युत और पेयजल आपूर्ति ठप है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: फिर बढ़ सकती हैं लोगों की मुश्किलें, 13 जनवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट
वहीं, जिले में आज भी सुबह से ही मौसम का मिजाज बदलने लगा है. जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बारिश और बर्फबारी की आशंका बनी हुई है. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद हनुमानचट्टी से बदरीनाथ धाम तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. बीआरओ की टीम बर्फ हटाकर यातायात सुचारू करने में जुटी है.
बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट इन दिनों शीतकाल यानि 6 महीने के लिए बंद हैं. आगामी अप्रैल महीने में शुभ मूहर्त में भगवान बदरी विशाल के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगें. मान्यताओं के अनुसार इन दिनों भगवान बदरी विशाल धाम में ही तप में लीन रहते हैं.