ETV Bharat / state

भालुओं के झुंड ने अधेड़ पर किया हमला, हालत गंभीर

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 6:59 PM IST

भालुओं के झुंड ने कर्णप्रयाग विकासखंड के कोहली गांव के रहने वाले उमराव सिंह (54) पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिन्हें हायर सेंटर श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

chamoli bears attack
चमोली भालू

चमोलीः पहाड़ों में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला केदारनाथ वन प्रभाग के धनपुर रेंज का है. जहां बकरी चराने जंगल गए 54 वर्षीय एक व्यक्ति पर तीन भालूओं ने हमला कर दिया. हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने कर्णप्रयाग अस्पताल पहुंचाया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, वन महकमे ने पीड़ित को इलाज के लिए मुआवजा देने की बात कही है.

जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकासखंड के कोहली गांव का उमराव सिंह (54) अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ बकरी चराने जंगल गया था. जहां पहले से घात लगाए तीन भालुओं के झुंड ने उन पर अचानक हमला कर दिया. उनके बेटे ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई, लेकिन भालुओं ने उमराव सिंह पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मौके पर मौजूद बेटे ने फोन के जरिए ग्रामीणों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर भालुओं को भगाया.

ये भी पढ़ेंः चमोली: भालू के हमले से घायल हुई महिला, लोगों में मची दहशत

वहीं, ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल उमराव सिंह को बमुश्किल सड़क मार्ग तक पहुंचाया. जहां से एंबुलेंस के जरिए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि घायल की स्थिति काफी गंभीर है. इसलिए उन्हें हायर सेंटर श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है.

चमोलीः पहाड़ों में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला केदारनाथ वन प्रभाग के धनपुर रेंज का है. जहां बकरी चराने जंगल गए 54 वर्षीय एक व्यक्ति पर तीन भालूओं ने हमला कर दिया. हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने कर्णप्रयाग अस्पताल पहुंचाया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, वन महकमे ने पीड़ित को इलाज के लिए मुआवजा देने की बात कही है.

जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकासखंड के कोहली गांव का उमराव सिंह (54) अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ बकरी चराने जंगल गया था. जहां पहले से घात लगाए तीन भालुओं के झुंड ने उन पर अचानक हमला कर दिया. उनके बेटे ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई, लेकिन भालुओं ने उमराव सिंह पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मौके पर मौजूद बेटे ने फोन के जरिए ग्रामीणों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर भालुओं को भगाया.

ये भी पढ़ेंः चमोली: भालू के हमले से घायल हुई महिला, लोगों में मची दहशत

वहीं, ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल उमराव सिंह को बमुश्किल सड़क मार्ग तक पहुंचाया. जहां से एंबुलेंस के जरिए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि घायल की स्थिति काफी गंभीर है. इसलिए उन्हें हायर सेंटर श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.