चमोली: गुरुवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग के पास पहाड़ी दरकने से बाधित था, जिसे आज शाम बीआरओ की टीम ने खोल दिया है. इससे पहले गुरुवार शाम को पहाड़ी दरकने से हाइवे का एक बड़ा हिस्सा जमीदोंज हो गया था. जिसकी चपेट में आकर एक ट्रक और एक कार सहित कुछ घर दब गए थे. साथ ही 66 केबी की हाइटेंशन लाइन भी मलवे की चपेट में आ गई थी. जिससे अभी भी जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित दशोली, जोशीमठ और घाट विकासखंड में विद्युत आपूर्ति ठप है. हालांकि हाइवे को पूरी तरह खोलने और विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारी काम पर लगे हैं.
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पीएस रावत का कहना है कि 66 केबी लाइन के ऊपर चट्टान गिरने से बिजली का खंभा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. लाइन ठीक करने का काम जारी है. जोशीमठ में चल रहे राष्ट्रीय स्कीइंग खेलों को देखते हुए जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोलकाता : BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय को पुलिस ने हिरासत में लिया
हाइवे खोलने को लेकर सड़क निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि करीब 150 मीटर सड़क पर मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर आ गए थे. हालांकि अब सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है.