चमोलीः बदरीनाथ हाईवे आज दूसरे दिन भी नहीं खुल पाया है. पीपलकोटी के पास भनेरपानी में मलबा आने से हाइवे बंद पड़ा हुआ है. हालांकि, सड़क निर्माण कर रही कंपनी ने मशीनों की मदद से हाइवे को खोलने का प्रयास किया, लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण हाइवे खोलने में बाधा आ रही है. ऐसे में फिलहाल कार्य को रोक दिया है. जबकि, यात्रियों को पैदल सुरक्षित आवाजाही करवाने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है.
बता दें कि, शनिवार तड़के पीपलकोटी के पास भनेरपानी में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आ गया था. जिससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया था. जो अभी तक वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खुल पाया है. पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण मार्ग खोलने के कार्य में दिक्कतें आ रही है. हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है.
ये भी पढ़ेंः लेह में पेट्रोलिंग के दौरान हुआ हादसा, गोरखा रेजीमेंट का जवान शहीद
वहीं, जाम में फंसे लोगों को चमोली प्रशासन की ओर से पानी की बोतलें और बिस्किट के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. पहाड़ी से पत्थरों का गिरना थमा तो देर शाम तक हाईवे खोले जाने की बात कही जा रही है. एनडीआरएफ की टीम लगातार पैदल लोगों की आवाजाही करवाई जा रही है.