चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर बारिश की वजह से मलबा आने के कारण लामबगड़ के पास रास्ता बंद हो गया. मार्ग बंद होने के कारण हाइवे के दोनों ओर बदरीनाथ आने-जाने वाले यात्री अपने वाहनों के साथ फंसे हुए हैं. यात्री सुबह से ही हाइवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. बारिश के कारण रास्ता खोलने में परेशानी आ रही है.
ये भी पढ़ें: संकरे रास्ते पर ट्रक चालक का जानलेवा स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
चमोली में लगातार हो रही बारिश के कारण हाइवे खोलने में एनएच के कर्मचारियों को दिक्कतें आ रही हैं. लामबगड़ में हाईवे बंद होने के कारण पुलिस द्वारा बदरीनाथ जाने वाले यात्री वाहनों को जोशीमठ और गोविंदघाट में रोका जा रहा है. लामबगड़ भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट कर रही निर्माणदायी संस्था का कहना है कि बारिश थमने का बाद ही हाइवे खोला जाएगा, जिसके बाद ही यातायात सुचारू किया जा सकेगा.