ETV Bharat / state

नवरात्रि से पहले नए रूप में दिखेगा बदरीनाथ धाम, लगाई जा रही विशेष टाइल्स - भगवान बदरीविशाल के दर्शन

इनदिनों बदरीनाथ मंदिर के सभा मंडप के फ्लोर बदलने का कार्य चल रहा है. इससे पहले सभा मंडप और मंदिर परिसर में लकड़ी का फ्लोर लगा हुआ था. जिसे बदल कर विशेष प्रकार की टाइल्स लगाई जा रही है. इन टाइल्स की विशेष खासियत है. जो गर्मियों में ठंडी और सर्दियों में गर्म रहेंगी.

बदरीनाथ धाम
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:41 PM IST

चमोलीः प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम नवरात्रि से पहले नए रूप में नजर आएगा. बदरीनाथ मंदिर के सभामंडप के फ्लोर को 12 साल बाद बदला जा रहा है. इन दिनों फ्लोर में नई टाइल्स लगाई जा रही हैं. इन टाइल्स को आकर्षक रूप से डिजाइन किया गया है. जो गर्मियों में ठंडी और ठंड में गर्म रहेंगी.

नवरात्रि से पहले नए रूप में दिखेगा बदरीनाथ धाम.

दरअसल, बदरीनाथ धाम में मंदिर के सभा मंडप और परिसर में बीते 12 सालों से लकड़ी से निर्मित फर्श लगाया हुआ था, लेकिन लकड़ी से निर्मित फर्श सर्दियों में अधिक ठंडा और गर्मियों में अधिक गर्म हो रहा था. ऐसे में नंगे पैर होने पर तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसे देखते हुए सभा मंडप के फर्श को बदलकर नए तरीके से बनाया जा रहा है.

badrinath dham
बदरीनाथ मंदिर के सभा मंडप के फ्लोर पर चल रहा कार्य.

ये भी पढ़ेंः कुमाऊं में बढ़ेंगी साहसिक पर्यटन की संभावनाएं, सरयू नदी में दी जा रही राफ्टिंग की ट्रेनिंग

मंदिर के फर्श पर लगने वाले टाइल्स की विशेष खासियत है. जो गर्मियों में ठंडी और सर्दियों में गर्म रहेंगी. जिससे आस्था पथ और फ्लोर पर भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए अपनी बारी के इंतजार में खड़े तीर्थयात्रियों को तपती गर्मी और कड़ाके की ठंड से आराम मिल सकेगा. उधर, मंदिर समिति के द्वारा बदरीनाथ मंदिर परिसर में गुजराती धर्मशाला के पास स्थित रास्ते को भी चौड़ा किया जा रहा है. जिससे यात्रियों को रास्ता संकरा होने के कारण दिक्कते न उठानी पड़े.

ये भी पढ़ेंः अब विकास में खर्च किया जाएगा खनन से मिलने वाला पैसा, सरकारी स्कूलों में बढ़ेंगी सुविधाएं

बदरीकेदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी बी.ड़ी सिंह ने बताया इन दिनों बदरीनाथ मंदिर के सभा मंडप के फ्लोर बदलने का कार्य चल रहा है. इससे पहले सभा मंडप और मंदिर परिसर में वुडन फ्लोर लगा था. जिसे बदल कर विशेष प्रकार की टाइल्स लगाई जा रही है. साथ ही गुजराती धर्मशाला के रास्ते को भी चौड़ा किया जा रहा है. जिससे यात्राकाल के दौरान तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

चमोलीः प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम नवरात्रि से पहले नए रूप में नजर आएगा. बदरीनाथ मंदिर के सभामंडप के फ्लोर को 12 साल बाद बदला जा रहा है. इन दिनों फ्लोर में नई टाइल्स लगाई जा रही हैं. इन टाइल्स को आकर्षक रूप से डिजाइन किया गया है. जो गर्मियों में ठंडी और ठंड में गर्म रहेंगी.

नवरात्रि से पहले नए रूप में दिखेगा बदरीनाथ धाम.

दरअसल, बदरीनाथ धाम में मंदिर के सभा मंडप और परिसर में बीते 12 सालों से लकड़ी से निर्मित फर्श लगाया हुआ था, लेकिन लकड़ी से निर्मित फर्श सर्दियों में अधिक ठंडा और गर्मियों में अधिक गर्म हो रहा था. ऐसे में नंगे पैर होने पर तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसे देखते हुए सभा मंडप के फर्श को बदलकर नए तरीके से बनाया जा रहा है.

badrinath dham
बदरीनाथ मंदिर के सभा मंडप के फ्लोर पर चल रहा कार्य.

ये भी पढ़ेंः कुमाऊं में बढ़ेंगी साहसिक पर्यटन की संभावनाएं, सरयू नदी में दी जा रही राफ्टिंग की ट्रेनिंग

मंदिर के फर्श पर लगने वाले टाइल्स की विशेष खासियत है. जो गर्मियों में ठंडी और सर्दियों में गर्म रहेंगी. जिससे आस्था पथ और फ्लोर पर भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए अपनी बारी के इंतजार में खड़े तीर्थयात्रियों को तपती गर्मी और कड़ाके की ठंड से आराम मिल सकेगा. उधर, मंदिर समिति के द्वारा बदरीनाथ मंदिर परिसर में गुजराती धर्मशाला के पास स्थित रास्ते को भी चौड़ा किया जा रहा है. जिससे यात्रियों को रास्ता संकरा होने के कारण दिक्कते न उठानी पड़े.

ये भी पढ़ेंः अब विकास में खर्च किया जाएगा खनन से मिलने वाला पैसा, सरकारी स्कूलों में बढ़ेंगी सुविधाएं

बदरीकेदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी बी.ड़ी सिंह ने बताया इन दिनों बदरीनाथ मंदिर के सभा मंडप के फ्लोर बदलने का कार्य चल रहा है. इससे पहले सभा मंडप और मंदिर परिसर में वुडन फ्लोर लगा था. जिसे बदल कर विशेष प्रकार की टाइल्स लगाई जा रही है. साथ ही गुजराती धर्मशाला के रास्ते को भी चौड़ा किया जा रहा है. जिससे यात्राकाल के दौरान तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

Intro:12 वर्षो बाद बद्रीनाथ मंदिर के सभामंडप के फ्लोर को बदला जा रहा है,फ्लोर में लगाई जाने वाली टाइल्स को आकर्षक रूप से डिजाइन किया गया है।फ्लोर में बिछाई जाने वाली टाइल्स की खासियत है कि वह गर्मियों में ठंडी और ठंड में गर्म रहेंगी,जिससे आस्था पथ और फ्लोर पर भगवान बद्रीविशाल के दर्शनो के लिए अपनी बारी के इंतजार में खड़े तीर्थयात्रियो के पांवों को धाम में पड़ने वाली तपती गर्मी और कड़ाके की ठंड से आराम मिल सके।साथ ही मंदिर समिति के द्वारा बदरीनाथ मंदिर परिसर में गुजराती धर्मशाला के पास स्थित रास्ते को भी चौड़ा किया जा रहा है ,ताकि यात्राकाल के दौरान तीर्थयात्रियो को रास्ता संकरा होने के कारण दिक्कते न उठानी पड़े।

विस्वल बाईट मेल से भेजी है।


Body:मन्दिर समिति का कहना है कि इन दिनों बदरीनाथ मंदिर के सभा मंडप के फ्लोर को बदलने का कार्य चल रहा है।आज से पहले सभा मंडप में और मंदिर परिसर में वुडन फ्लोर था,जिसको बदल कर विशेष प्रकार की टाइल लगाई जा रही है ,जोकि ठंडो में गर्म और गर्मी में ठंडी रहेगी।

दरअसल बदरीनाथ धाम में मंदिर के सभा मंडप और परिसर में पिछले 12 वर्षो से लकड़ी द्वारा निर्मित सभामंडप का फर्श बना हुआ था,लेकिन लकड़ी से निर्मित फर्श ठंडीयों में अधिक ठंडा और गर्मियों में अधिक ठंडा हो रहा था।मंदिर के अंदर जूते चप्पल ले जाने की अनुमति न होने के कारण तीर्थयात्रियो के नंगे पैर होने से तीर्थयात्रियो को दिक्कते हो रही थी।जिस कारण सभा मंडप के फर्श को बदलकर नए तरीके से बनाया जा रहा है।


Conclusion:बद्रीकेदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी बी.ड़ी सिंह ने बताया कि मंदिर के सभामंडप और परिसर के फर्श को इन दिनों बदलने का कार्य चल रहा है।साथ ही दर्शनों के बाद मंदिर के निकासी द्वार पर स्थित गुजराती धर्मशाले के रास्ते को भी चौड़ा किया जा रहा है ,ताकि यात्राकाल के दौरान तीर्थयात्रियो को दिक्कते न उठानी पड़े।

बाईट-बीड़ी सिंह-मुख्यकार्यधिकारी-बीकेटीसी।
Last Updated : Sep 27, 2019, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.