चमोलीः प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम नवरात्रि से पहले नए रूप में नजर आएगा. बदरीनाथ मंदिर के सभामंडप के फ्लोर को 12 साल बाद बदला जा रहा है. इन दिनों फ्लोर में नई टाइल्स लगाई जा रही हैं. इन टाइल्स को आकर्षक रूप से डिजाइन किया गया है. जो गर्मियों में ठंडी और ठंड में गर्म रहेंगी.
दरअसल, बदरीनाथ धाम में मंदिर के सभा मंडप और परिसर में बीते 12 सालों से लकड़ी से निर्मित फर्श लगाया हुआ था, लेकिन लकड़ी से निर्मित फर्श सर्दियों में अधिक ठंडा और गर्मियों में अधिक गर्म हो रहा था. ऐसे में नंगे पैर होने पर तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसे देखते हुए सभा मंडप के फर्श को बदलकर नए तरीके से बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं में बढ़ेंगी साहसिक पर्यटन की संभावनाएं, सरयू नदी में दी जा रही राफ्टिंग की ट्रेनिंग
मंदिर के फर्श पर लगने वाले टाइल्स की विशेष खासियत है. जो गर्मियों में ठंडी और सर्दियों में गर्म रहेंगी. जिससे आस्था पथ और फ्लोर पर भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए अपनी बारी के इंतजार में खड़े तीर्थयात्रियों को तपती गर्मी और कड़ाके की ठंड से आराम मिल सकेगा. उधर, मंदिर समिति के द्वारा बदरीनाथ मंदिर परिसर में गुजराती धर्मशाला के पास स्थित रास्ते को भी चौड़ा किया जा रहा है. जिससे यात्रियों को रास्ता संकरा होने के कारण दिक्कते न उठानी पड़े.
ये भी पढ़ेंः अब विकास में खर्च किया जाएगा खनन से मिलने वाला पैसा, सरकारी स्कूलों में बढ़ेंगी सुविधाएं
बदरीकेदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी बी.ड़ी सिंह ने बताया इन दिनों बदरीनाथ मंदिर के सभा मंडप के फ्लोर बदलने का कार्य चल रहा है. इससे पहले सभा मंडप और मंदिर परिसर में वुडन फ्लोर लगा था. जिसे बदल कर विशेष प्रकार की टाइल्स लगाई जा रही है. साथ ही गुजराती धर्मशाला के रास्ते को भी चौड़ा किया जा रहा है. जिससे यात्राकाल के दौरान तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.