चमोलीः खराब मौसम और बारिश के चलते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का भराड़ीसैंण दौरा रद्द हो गया है. एक हफ्ते के भीतर विधानसभा अध्यक्ष का तीसरी बार गैरसैंण के भराड़ीसैंण का दौरा रद्द हो चुका है. उधर, विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारी गोपेश्वर से भराड़ीसैंण पहुंचे. साथ ही जिलास्तरीय अधिकारियों की भी तीसरी बार फजीहत का सामना करना पड़ा.
दरअसल, आगामी तीन मार्च से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा बजट सत्र आयोजित होना है. जिसकी तैयारियों जोरों पर हैं. शनिवार को भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए देहरादून से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को हेलीकॉप्टर के जरिए भराड़ीसैंण पहुंचना था. जिसे लेकर सुबह से जिलास्तरीय अधिकारी भराड़ीसैंण स्थित हेलीपैड पहुंच चुके थे, लेकिन बारिश और धुंध होने की वजह से विधानसभा अध्यक्ष को दौरा रद्द करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः हेली कनेक्टिविटी से जल्द जुडे़ंगे टिहरी और श्रीनगर, सेवाओं का हो रहा विस्तार
उधर, मौसम विभाग ने एक मार्च तक चमोली में भारी बारिश की चेतावनी दी है. भराड़ीसैंण ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां बर्फ गिरने की भी संभावना बनी रहती है. ऐसे में मौसम, सत्र की तैयारियों में खलल डालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.