थराली: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जहां राष्ट्रीय पार्टियों से लेकर क्षेत्रीय दलों में टिकट को लेकर माथापच्ची शुरू हो गयी है. वहीं, चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के निर्वाचन आयोग की तैयारियां भी जोरों पर हैं. थराली विधानसभा में कुल 193 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एक रिटर्निंग अधिकारी और 3 सहायक रिटर्निंग अधिकारियो को जिम्मेदारी दी गयी है.
उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर रिटर्निंग ऑफिसर कमलेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि थराली विधानसभा सीट को कुल 5 जोनल में बांटते हुए, इनमें 5 जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है. थराली विधानसभा को इन 5 जोनल मजिस्ट्रेटों के अंतर्गत 40 सेक्टरों में बांटा गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में अंदरूनी कलह से बचने के लिए कांग्रेस नए फॉर्मूले पर कर रही विचार
साथ ही इन 40 सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है. वहीं, 2 जोनल मजिस्ट्रेट और 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट को विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्प्पन कराने के लिए आरक्षित रखा गया है. विधानसभा के दूरस्थ मतदेय स्थलों में पोलिंग पार्टियों को आने जाने और मतदान में किसी प्रकार की कोई दिक्कतें न हो इसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं.