ETV Bharat / state

उफान पर बह रही अलकनंदा नदी, बदरीनाथ हाई-वे को खतरा - Badrinath Highway

अलकनंदा नदी के उफान पर बहने से भूकटाव हो रहा जिससे बदरीनाथ हाई-वे पर खतरा बढ़ गया है. वहीं आज सुबह नदी किनारे बाढ़ सुरक्षा निर्माण सामग्री और उपकरण नदी के तेज बहाव में बह गए.

उफान पर बह रही अलकनंदा नदी.
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 8:05 PM IST

चमोली: अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने से बुधवार सुबह नदी किनारे बाढ़ सुरक्षा निर्माण सामग्री और उपकरण नदी में बह गए. वहीं अलकनंदा नदी के उफान पर बहने से बिरही क्षेत्र में भूकटाव हो रहा है. जिसके चलते बदरीनाथ हाइवे पर खतरा बन गया है.

अलकनंदा नदी के उफान पर बहने से भूकटाव हो रहा जिससे बदरीनाथ हाई-वे पर खतरा बढ़ गया है.

बता दें कि मानसून के चलते जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार तेज बारिश हो रही है. जिससे अलकनंदा नदी उफान पर है. नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य करवा रही निर्माणदायी संस्था के 100 से अधिक सीमेंट के कट्टे , 3 मिक्सर मशीन और ढाई सौ के करीब सेंटरिंग प्लेटे अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया.

ये भी पढ़े: 'हिलटॉप ब्रांड' पर सियासत तेज, हरदा बोले- देवप्रयाग की पहचान शराब फैक्ट्री से होना दुर्भाग्यपूर्ण

गौर हो की भारी बारिश से निजमुला गांव के पास बिरही निजमुला सड़क भी अवरुद्ध हुई है. वहीं देवाल विकासखंड में देवाल-खेता मोटरमार्ग भी अवरुद्ध है. बरसाती नालों के उफान पर होने से सड़क पर भारी मात्रा में पत्थर और मलबा आ गया है. जिससे छोटे वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है. जिसके चलते लोगों को सड़क पर पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है.

चमोली: अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने से बुधवार सुबह नदी किनारे बाढ़ सुरक्षा निर्माण सामग्री और उपकरण नदी में बह गए. वहीं अलकनंदा नदी के उफान पर बहने से बिरही क्षेत्र में भूकटाव हो रहा है. जिसके चलते बदरीनाथ हाइवे पर खतरा बन गया है.

अलकनंदा नदी के उफान पर बहने से भूकटाव हो रहा जिससे बदरीनाथ हाई-वे पर खतरा बढ़ गया है.

बता दें कि मानसून के चलते जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार तेज बारिश हो रही है. जिससे अलकनंदा नदी उफान पर है. नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य करवा रही निर्माणदायी संस्था के 100 से अधिक सीमेंट के कट्टे , 3 मिक्सर मशीन और ढाई सौ के करीब सेंटरिंग प्लेटे अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया.

ये भी पढ़े: 'हिलटॉप ब्रांड' पर सियासत तेज, हरदा बोले- देवप्रयाग की पहचान शराब फैक्ट्री से होना दुर्भाग्यपूर्ण

गौर हो की भारी बारिश से निजमुला गांव के पास बिरही निजमुला सड़क भी अवरुद्ध हुई है. वहीं देवाल विकासखंड में देवाल-खेता मोटरमार्ग भी अवरुद्ध है. बरसाती नालों के उफान पर होने से सड़क पर भारी मात्रा में पत्थर और मलबा आ गया है. जिससे छोटे वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है. जिसके चलते लोगों को सड़क पर पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है.

Intro:चमोली में आज सुबह हुई बारिश से अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बिरही में हो रहे भूकटाव से बदरीनाथ हाइवे को खतरा उतपन्न हो गया है ।साथ ही अचानक सुबह 4 बजे अलकनंदा नदी के उफान पर आने से नदी किनारे चल रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यो का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था की भारी मात्रा में निर्माण सामग्री सहित निर्माण उपकरण भी बह गए है ।

एक विस्वल मेल से भेजा है ।


Body:देर रात करीब 1 बजे से जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित निचले क्षेत्रो में लगातार तेज बारिश हुई।करीब सुबह 9 बजे बारिश बंद हुई।तेज बारिश से उफान पर आने से अलकनंदा नदी और बिरही गंगा के संगम पर चल रहे बाढ़ सुरक्षा कार्य करवा रही निर्माणदायी संस्था की निर्माण सामग्री सहित निर्माण उपकरण 100 से अधिक सीमेंट के कट्टे ,3 मिक्सर मशीन ,ढाई सौ के करीब सेंटरिंग प्लेटे भी अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गई।


Conclusion:भारी बारिश से निजमुला गांव के समीप बिरही निजमुला सड़क भी अवरुद्ध हुई है ।वंही देवाल विकासखंड में देवाल-खेता मोटरमार्ग भी पलवारा और रेन गांव के पास अवरूद्ध हो चुका है।जिससे लोगो को करीब 1 किलोमीटर पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है।जबकि पलेठा और दुर्मी गांव में भी सड़क पर बरसाती नालो के बढ़ने से सड़क पर भारी मात्रा में पत्थर और मलवा आने से छोटे वाहनों की आवाजाही में लोगो को मुश्किलें पैदा हो रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.