ETV Bharat / state

चमोली जिले में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू, पहले दिन 3 मरीजों को हायर सेंटर किया गया एयर लिफ्ट - उत्तराखंड में एयर एम्बुलेंस

चमोली जिले में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू हो गई है. पहले दिन मैठाणा गांव में रसोई गैस सिलेंडर फटने से झुलसे 3 मरीजों को एयर लिफ्ट किया गया.

air ambulance
एयर एंबुलेंस
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 9:42 PM IST

चमोलीः सीमांत जनपद चमोली में आज से एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत हो चुकी है. बीजेपी जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने एयर एंबुलेंस को फ्लैग ऑफ किया. पहले दिन मैठाणा गांव में रसोई गैस सिलेंडर फटने से झुलसे 3 मरीजों को एयर एंबुलेंस के जरिये हायर सेंटर भेजा गया. इन मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बैठक में हिस्सा लेने से पहले अचानक जिला अस्पताल गोपेश्वर में आग से झुलसे मरीजों का हालचाल जानने पहुंच गए थे. जहां उन्होंने अधिकारियों को आग से अधिक झुलसे लोगों को एयर एंबुलेंस से देहरादून स्थित कोरोनेशन अस्पताल भिजवाने के निर्देश दिए थे. साथ ही आज से ही चमोली जिले में आम जन की सुविधा के लिए निःशुल्क एयर एंबुलेंस की शुरुआत करने की बात कही थी.

चमोली जिले में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू.

ये भी पढ़ेंः Exclusive: मौत के वो तीन दिन, ETV भारत पर ट्रैकर मिथुन की रौंगटे खड़े करने वाली दास्तां

वहीं, पुलिस मैदान गोपेश्वर से बीजेपी के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने एयर एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एयर एंबुलेंस सेवा के लिए उन्होंने राज्य सरकार का आभार भी जताया. एयर एंबुलेंस सेवा शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि दुर्गम और सीमांत इलाके के मरीजों व घायलों को आसानी से अस्पतालों में पहुंचाने में मदद मिलेगी. साथ ही उनका जल्द रेस्क्यू कर समय पर इलाज भी मिल सकेगा. बता दें कि सरकार एयर एंबुलेंस सेवा को पहले ही शुरू कर चुकी है. हालांकि, ये बात अलग है कि यह सेवा सही ढंग से परवान नहीं चढ़ सकी.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर सूबे में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने में जुटी है. राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सीमांत जनपद चमोली से एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है. एयर एंबुलेंस के जरिये अब दूरदराज गांवों और दुर्गम क्षेत्रों के गरीबों व आम मरीजों को एयर लिफ्ट कर अच्छे एवं सुविधाजनक अस्पतालों में पहुंचाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः सरकार की एयर एंबुलेंस 'हवा' में, मरीज के परिजनों ने 2 लाख रुपये में मंगाया हेलीकॉप्टर

चमोलीः सीमांत जनपद चमोली में आज से एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत हो चुकी है. बीजेपी जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने एयर एंबुलेंस को फ्लैग ऑफ किया. पहले दिन मैठाणा गांव में रसोई गैस सिलेंडर फटने से झुलसे 3 मरीजों को एयर एंबुलेंस के जरिये हायर सेंटर भेजा गया. इन मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बैठक में हिस्सा लेने से पहले अचानक जिला अस्पताल गोपेश्वर में आग से झुलसे मरीजों का हालचाल जानने पहुंच गए थे. जहां उन्होंने अधिकारियों को आग से अधिक झुलसे लोगों को एयर एंबुलेंस से देहरादून स्थित कोरोनेशन अस्पताल भिजवाने के निर्देश दिए थे. साथ ही आज से ही चमोली जिले में आम जन की सुविधा के लिए निःशुल्क एयर एंबुलेंस की शुरुआत करने की बात कही थी.

चमोली जिले में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू.

ये भी पढ़ेंः Exclusive: मौत के वो तीन दिन, ETV भारत पर ट्रैकर मिथुन की रौंगटे खड़े करने वाली दास्तां

वहीं, पुलिस मैदान गोपेश्वर से बीजेपी के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने एयर एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एयर एंबुलेंस सेवा के लिए उन्होंने राज्य सरकार का आभार भी जताया. एयर एंबुलेंस सेवा शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि दुर्गम और सीमांत इलाके के मरीजों व घायलों को आसानी से अस्पतालों में पहुंचाने में मदद मिलेगी. साथ ही उनका जल्द रेस्क्यू कर समय पर इलाज भी मिल सकेगा. बता दें कि सरकार एयर एंबुलेंस सेवा को पहले ही शुरू कर चुकी है. हालांकि, ये बात अलग है कि यह सेवा सही ढंग से परवान नहीं चढ़ सकी.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर सूबे में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने में जुटी है. राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सीमांत जनपद चमोली से एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है. एयर एंबुलेंस के जरिये अब दूरदराज गांवों और दुर्गम क्षेत्रों के गरीबों व आम मरीजों को एयर लिफ्ट कर अच्छे एवं सुविधाजनक अस्पतालों में पहुंचाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः सरकार की एयर एंबुलेंस 'हवा' में, मरीज के परिजनों ने 2 लाख रुपये में मंगाया हेलीकॉप्टर

Last Updated : Oct 22, 2021, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.