गैरसैंण (चमोली): जिला पंचायत सभागार में कृषि गोष्ठी का आयोजन कर कृषि महोत्सव रबी-2023 का उद्घाटन किया गया, जिसमें जनपद के प्रगतिशील किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारियां दी गईं. इस कृषि महोत्सव के अंतर्गत किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देने के उद्देश्य से गुरूवार को जिले की 39 न्याय पंचायतों के लिए 06 कृषि रथों को रवाना किया गया.
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना व मुख्य विकास अधिकारी डॉ एलएन मिश्र ने जिला पंचायत परिसर से कृषि रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन कृषि रथों को सभी न्याय पंचायतों में भेजा जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य कृषि गोष्ठियों का आयोजन कर किसानों को उन्नत बीज, खाद, कृषि यंत्र एवं नई तकनीक की जानकारी देना है. 2 से 8 नवंबर तक कृषि गोष्ठियों का आयोजन होगा.
पढ़ें- क्यों रह-रहकर हमें रूला रहे आलू-प्याज-टमाटर, क्या भारत के पास स्टोरेज क्षमता नहीं है?
इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों में कृषि रथ जाएंगे जिसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन के साथ सभी रेखीय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी काश्तकारों को आधुनिक तकनीक से कृषिकरण की जानकारी देंगे. मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य ने कहा कि किसान हर प्रकार की खेती करने में सक्षम है लेकिन जानकारी के अभाव में उन्नत खेती की तकनीकी जानकारी से वंचित है. उन्होंने जिले के सभी किसानों से किसान गोष्ठियों में भाग लेने की अपील की.
बता दें कि, जनपद की सभी 39 न्याय पंचायतों के लिए 06 कृषि रथों को रवाना किया गया है, जो 2 से 8 नवंबर तक न्याय पंचायतों में कृषि गोष्ठियों का आयोजन कर किसानों को उन्नत बीज एवं नई कृषि तकनीक के बारे में आवश्यक जानकारी देंगे. कृषक गोष्ठियों में पशुपालन, उद्यान, रेशम, मत्स्य, ग्राम्य विकास, जलागम, सिंचाई आदि सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.
पढ़ें- थाईलैंड के इस बारामासी आम ने सबको बनाया दीवाना, एक बार चखेंगे तो बार बार मांगेंगे