चमोली: भारत-चीन सीमा क्षेत्र से लगे सुमना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कैंप के पास स्नो एवलांच की वजह से काफी जान-माल का नुकसान हुआ है. हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है. जबकि 8 लोग अभी भी लापता हैं. भारतीय सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा बीआरओ के 7 घायल मजदूरों को सुमना-2 से रेस्क्यू कर जोशीमठ हेलीपैड पहुंचाया गया है. यहां से एंबुलेंस के जरिये सभी घायलों को सेना अस्पताल जोशीमठ में भर्ती करवाया गया.
घायलों में रायबोंडाला (30 वर्ष), अनुज कुमार (18 वर्ष), फिलिप बान्ड (21 वर्ष), कल्याण (40 वर्ष), मंगलदास (33 वर्ष), संजय (25 वर्ष), महिन्द्र मुंडा (41 वर्ष) शामिल हैं. घायलों का सेना अस्पताल जोशीमठ में उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: चमोली के सुमना में ग्लेशियर टूटने से नहीं, एवलॉन्च से आयी आपदा, जानिए क्या कहते हैं वैज्ञानिक
आपदा संबंधित जानकारी के लिए चमोली जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. हेल्पलाइन नंबर एयरटेल- 9068187120, बीएसएनएल-7579004644, आइडिया-7055753124, वोडाफोन-7830839443 तथा कार्यालय का टोल फ्री फोन नंबर 01372-251437 में से किसी पर भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.