चमोली: अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने और जागरूकता पर जोर दिया गया.
अधिकारियों को किया निर्देशित
गौर हो कि अपर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी संपर्क मार्गों पर चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थानों में पैराफीट, क्रैशबैरियर, डेलमिनेटर, चेतावनी बोर्ड लगाने तथा सडकों के गड्ढों को जल्द दुरुस्त करने के निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देश दिए. उन्होंने पूर्व में चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थानों पर किए गए सुरक्षात्मक कार्यों एवं स्थलों की सूची उपलब्ध कराने को कहा.
चेकिंग अभियान पर जोर
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर आवजाही करने वालों को सुगम व सुरक्षित यात्रा करवाना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निरंतर चेकिंग अभियान चलाने, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने तथा सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही.
पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
हादसों पर ब्रेक लगाने के निर्देश
उन्होंने आगे कहा कि जनपद में रात्रि 8 बजे से सुबह 4 बजे तक वाहनों का आवगमन को प्रतिबन्धित रखना सुनिश्चित किया जाएं. ओरलोडिंग करने वाले स्कूली वाहनों तथा नाबालिगों द्वारा संचालित वाहनों के विरूद्व भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. पिछले सालों में जहां सड़क दुर्घटनाएं हुई थी उनका विश्लेषण करने के निर्देश दिए. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानकों के अनुरूप स्ट्रीट लाइट लगाने तथा रात्रि में इन्हें चालू हालत में रखने के निर्देश दिए, जिससे हादसों पर ब्रेक लग सके.
संवेदनशील जगह सीसीटीवी कैमरे से लैस
दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर कॉन्केव मिरर तथा संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से लैस करने को कहा गया. ओवर लोडिंग वाहनों, स्कूल बसों की नियमित व आकस्मिक चेकिंग करने, शराब के नशे में वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए.