ETV Bharat / state

Uttarakhand Assembly Election: अन्य दलों से आगे निकली AAP, प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया शुरू - door-to-door campaign in Tharali

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के तहत डोर-टू-डोर प्रचार में आप प्रत्याशियों ने अन्य दलों को पछाड़ दिया है. एक तरफ जहां अन्य दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. जबकि, दूसरी ओर आप के प्रत्याशियों ने घर-घर प्रचार करना शुरू कर दिया है.

door-to-door promotion
डोर-टू-डोर प्रचार
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 10:53 AM IST

थरालीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक तरफ भाजपा-कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है तो इनसे हटकर आप के प्रत्याशियों ने सभी दलों को पिछाड़ते हुए डोर-टू-डोर प्रचार करना शुरू कर दिया है. चमोली के थराली विधानसभा सीट पर आप ने गुड्डू लाल को प्रत्याशी घोषित किया है. ऐसे में गुड्डू लाल लगातार डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे हैं.

2017 के विधानसभा चुनाव में भी गुड्डू लाल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त खानी पड़ी थी. उन्हें सिर्फ लगभग 7 हजार वोट ही मिले थे. 2022 के चुनाव में गुड्डू लाल को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इसी के मद्देजनर आप प्रत्याशी गुड्डू लाल शाह अन्य प्रत्याशियों से सबसे पहले डो-टू-डोर प्रचार-प्रसार करके अपना वोट बैंक बढ़ा रहे हैं.

2017 चुनाव में BJP ने जीती सीटः 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मगनलाल शाह ने थराली सीट पर जीत हासिल की. मगनलाल शाह ने 25,931 वोट हासिल किए जबकि कांग्रेस के प्रो. जीत राम को 20,889 वोट मिले. इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर गुड्डू लाल शाह को 7088 वोट मिले थे. लेकिन चुनाव जीतने के एक साल के अंदर ही स्वाइन फ्लू से 25 फरवरी 2018 को भाजपा विधायक मगनलाल शाह का निधन हो गया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज, प्रत्याशियों के नामों पर लगेगी फाइनल मुहर

2018 में थराली उपचुनावः भाजपा विधायक मगनलाल शाह के निधन के बाद विधानसभा सीट पर 28 मई 2021 उपचुनाव हुआ. उपचुनाव में भाजपा ने मगनलाल शाह की पत्नी मुन्नी देवी शाह को उम्मीदवार बनाया तो कांग्रेस ने प्रो. जीत राम को प्रत्याशी के तौर पर मौदान में उतारा. 31 मई 2018 को आए उपचुनाव के नतीजों में भाजपा की मुन्नी देवी ने कांग्रेस के जीत राम को 1900 वोट से हराया. हालांकि उपचुनाव में 3 अन्य उम्मीदवार भी भाग्‍य आजमा रहे थे.

थराली सीट भाजपा का कब्जाः उत्तराखंड में 4 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. जिसमें 3 बार भाजपा ने थराली सीट पर जीत हासिल की है. 2002 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के गोविंद लाल शाह ने कांग्रेस के प्रेम लाल भारती को हराया. 2007 में एक बार फिर भाजपा के गोविंद लाल शाह विधायक बने. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भोपाल राम को करारी शिकस्त दी. इसके बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रो. जीत राम ने भाजपा प्रत्याशी मगनलाल शाह को हराकर भाजपा की जीत की हैट्रिक बनने से रोका. इसके बाद 2017 के विस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मगनलाल शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. जीत राम को हराकर 2012 में हार का बदला पूरा किया.

थरालीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक तरफ भाजपा-कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है तो इनसे हटकर आप के प्रत्याशियों ने सभी दलों को पिछाड़ते हुए डोर-टू-डोर प्रचार करना शुरू कर दिया है. चमोली के थराली विधानसभा सीट पर आप ने गुड्डू लाल को प्रत्याशी घोषित किया है. ऐसे में गुड्डू लाल लगातार डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे हैं.

2017 के विधानसभा चुनाव में भी गुड्डू लाल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त खानी पड़ी थी. उन्हें सिर्फ लगभग 7 हजार वोट ही मिले थे. 2022 के चुनाव में गुड्डू लाल को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इसी के मद्देजनर आप प्रत्याशी गुड्डू लाल शाह अन्य प्रत्याशियों से सबसे पहले डो-टू-डोर प्रचार-प्रसार करके अपना वोट बैंक बढ़ा रहे हैं.

2017 चुनाव में BJP ने जीती सीटः 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मगनलाल शाह ने थराली सीट पर जीत हासिल की. मगनलाल शाह ने 25,931 वोट हासिल किए जबकि कांग्रेस के प्रो. जीत राम को 20,889 वोट मिले. इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर गुड्डू लाल शाह को 7088 वोट मिले थे. लेकिन चुनाव जीतने के एक साल के अंदर ही स्वाइन फ्लू से 25 फरवरी 2018 को भाजपा विधायक मगनलाल शाह का निधन हो गया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज, प्रत्याशियों के नामों पर लगेगी फाइनल मुहर

2018 में थराली उपचुनावः भाजपा विधायक मगनलाल शाह के निधन के बाद विधानसभा सीट पर 28 मई 2021 उपचुनाव हुआ. उपचुनाव में भाजपा ने मगनलाल शाह की पत्नी मुन्नी देवी शाह को उम्मीदवार बनाया तो कांग्रेस ने प्रो. जीत राम को प्रत्याशी के तौर पर मौदान में उतारा. 31 मई 2018 को आए उपचुनाव के नतीजों में भाजपा की मुन्नी देवी ने कांग्रेस के जीत राम को 1900 वोट से हराया. हालांकि उपचुनाव में 3 अन्य उम्मीदवार भी भाग्‍य आजमा रहे थे.

थराली सीट भाजपा का कब्जाः उत्तराखंड में 4 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. जिसमें 3 बार भाजपा ने थराली सीट पर जीत हासिल की है. 2002 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के गोविंद लाल शाह ने कांग्रेस के प्रेम लाल भारती को हराया. 2007 में एक बार फिर भाजपा के गोविंद लाल शाह विधायक बने. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भोपाल राम को करारी शिकस्त दी. इसके बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रो. जीत राम ने भाजपा प्रत्याशी मगनलाल शाह को हराकर भाजपा की जीत की हैट्रिक बनने से रोका. इसके बाद 2017 के विस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मगनलाल शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. जीत राम को हराकर 2012 में हार का बदला पूरा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.