चमोली: बदरीनाथ धाम में इस साल श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बाबा बदरी विशाल के दर्शनों के लिए यहां 3 किलोमीटर से अधिक लंबी लाइन लग रही है. हर दिन बढ़ रही यात्रियों और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है. दर्शनों के लिए लगाई गई लाइन और अन्य व्यवस्था बनाने के चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने खुद बदरीनाथ धाम पहुंचकर मोर्चा संभाला.
बदरीनाथ धाम में भी देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भगवान बदरी-विशाल के दर्शन कर रहे हैं. आज भी बदरीनाथ धाम में भगवान के दर्शन के लिए मंदिर के सिंiद्वार से नाग नागिन जोड़े तक 3 किलोमीटर लंबी लाइन लगी. तीर्थ यात्रियों की तादाद इतनी अधिक थी कि व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे को खुद धाम में पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा.
प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं. आज भी दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से ही लम्बी कतार लगी. श्रद्धालुओं की अधिक तादाद को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने खुद दर्शनों के लिए लाइन में लगी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मोर्चा संभाला. व्यवस्था बनते ही श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर भगवान के दर्शन किये. देर शाम तक पुलिस अधीक्षक वयव्स्था बनाने के लिए बदरीनाथ धाम में ही डटी रही.
पढ़ें- सेना भर्ती नहीं खुलने से युवा बेरोजगारों में आक्रोश, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
बता दें उत्तराखंड में दो साल तक कोरोना संकट के कारण प्रभावित रही चारधाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम पहुंच रहे हैं. चारधाम यात्रा शुरू होने के एक हफ्ते में ही चार लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. चारधाम में पहुंचे श्रद्धालुओं और यात्रियों की भीड़ के कारण व्यवस्थाएं भी गड़बड़ा गई हैं.