ETV Bharat / state

चमोली में सोमवार को मिले 177 नए कोरोना पॉजिटिव, अकेले घाट विकासखंड में 57 मरीज मिले - चमोली कोरोना न्यूज

चमोली के घाट विकासखण्ड में एक ही दिन में 57 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. घाट ब्लॉक मुख्यालय के ग्रामीण व्यापार संघ ने स्वयं 2 बजे बाद बाजार बंद का निर्णय है.

Chamoli Corona News
Chamoli Corona News
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 9:20 PM IST

चमोली: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. जनपद में सोमवार को कोरोना के 177 नए मामले सामने आए. घाट ब्लॉक में 57, कर्णप्रयाग में 49, थराली में 19, नारायणबगड व जोशीमठ से 14-14, गोपेश्वर में 13, चमोली में 6, पोखरी में 3 तथा देवाल में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है. जिले में अब तक 4238 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, हालांकि इसमें से 3533 लोग ठीक हो चुके है. 650 अभी एक्टिव केस हैं. घाट क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घाट के ग्रामीण व्यापार संघ ने भी स्वयं 2 बजे बाद बाजार बन्दी का निर्णय लिया है. बता दें, कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन पूर्व में जारी की गई थी. उस गाईडलाईन में 2 बजे बाद ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों की बंदी को लेकर कुछ स्पष्ठ नहीं था.

घाट ब्लाक के कुरूड़ गांव के पास 127-प्रादेशिक सेना बटालियन गढ़वाल राइफल कैंप में कोविड के 45 मामले सामने आने पर जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में पूरे कैंप को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है. यहां पर पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में सोमवार को मिले 5058 संक्रमित, 67 मरीजों की मौत

सोमवार को 353 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. जिले से अभी तक 82318 व्यक्तियों के सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 68187 सैंपल नेगेटिव और 4238 सैंपल पॉजिटिव मिले और 1768 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है. गौचर प्रवेश सीमा पर बाहरी प्रदेशों से आने वाले 390 तथा गैरसैंण बैरियर पर 223 व्यक्तियों व्यक्तियों के सैंपल जांच की गई.

कोविड संक्रमण से बचाव को देखते हुए 37 लोगों को जिला कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया है. इसके अलावा 584 को होम आइसोलेशन में रखा गया है. मेडिकल टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए ब्लॉक एवं सिटी रिस्पॉन्स टीमें भी तैनात की गईं हैं.

चमोली: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. जनपद में सोमवार को कोरोना के 177 नए मामले सामने आए. घाट ब्लॉक में 57, कर्णप्रयाग में 49, थराली में 19, नारायणबगड व जोशीमठ से 14-14, गोपेश्वर में 13, चमोली में 6, पोखरी में 3 तथा देवाल में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है. जिले में अब तक 4238 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, हालांकि इसमें से 3533 लोग ठीक हो चुके है. 650 अभी एक्टिव केस हैं. घाट क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घाट के ग्रामीण व्यापार संघ ने भी स्वयं 2 बजे बाद बाजार बन्दी का निर्णय लिया है. बता दें, कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन पूर्व में जारी की गई थी. उस गाईडलाईन में 2 बजे बाद ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों की बंदी को लेकर कुछ स्पष्ठ नहीं था.

घाट ब्लाक के कुरूड़ गांव के पास 127-प्रादेशिक सेना बटालियन गढ़वाल राइफल कैंप में कोविड के 45 मामले सामने आने पर जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में पूरे कैंप को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है. यहां पर पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में सोमवार को मिले 5058 संक्रमित, 67 मरीजों की मौत

सोमवार को 353 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. जिले से अभी तक 82318 व्यक्तियों के सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 68187 सैंपल नेगेटिव और 4238 सैंपल पॉजिटिव मिले और 1768 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है. गौचर प्रवेश सीमा पर बाहरी प्रदेशों से आने वाले 390 तथा गैरसैंण बैरियर पर 223 व्यक्तियों व्यक्तियों के सैंपल जांच की गई.

कोविड संक्रमण से बचाव को देखते हुए 37 लोगों को जिला कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया है. इसके अलावा 584 को होम आइसोलेशन में रखा गया है. मेडिकल टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए ब्लॉक एवं सिटी रिस्पॉन्स टीमें भी तैनात की गईं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.