देहरादूनः निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तिथियों का एलान किया जा चुका है. ऐसे में इन दिनों देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू है, लेकिन बात प्रदेश की राजधानी देहरादून की करें तो राजधानी में खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ देखा जा सकता है.
राजधानी के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण चौक में से एक दर्शन लाल चौक पर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ बीएसएनल का एक बड़ा पोस्टर लगा हुआ है, जो सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
बता दें कि जब आदर्श आचार संहिता लागू होती है तो किसी भी राजनेता की तस्वीर के साथ यदि किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान में कोई पोस्टर या प्रचार सामग्री लगाई जाती है तो उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. वहीं इसकी जवाबदेही की जिम्मेदारी खुद उस सरकारी या गैर सरकारी संस्था की होती है.
यह भी पढ़ेंःउत्तराखंड की पांचों सीटों पर 65 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, हरिद्वार में सबसे ज्यादा उम्मीदवार
राजधानी देहरादून के दर्शन लाल चौक पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लगे बीएसएनएल के पोस्टर के संबंध में जब जिलाधिकारी देहरादून एसए मुरुगेशन से बात की गई तो उनका कहना था कि यदि इस तरह का कोई पोस्टर लगा हुआ है तो वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. वहीं वो इस बात को स्वीकारते हुए नजर आए कि यूं तो शहरभर से इस तरह की 90% प्रचार सामग्रियों को हटा दिया गया है, लेकिन यदि अब भी कहीं किसी पार्टी से जुड़ी कोई प्रचार सामग्री कहीं लगी पाई जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.