ETV Bharat / state

बजट सत्र: औद्योगिक विकास के लिए 324 करोड़ निर्धारित, 17 विभागों का बजट हुआ पास - उत्तराखंड बजट न्यूज

उत्तराखंड विधानसभा में अंतिम दिन 17 विभागों का बजट पास किया गया. विपक्ष ने इसका बहिष्कार किया.

विधानसभा बजट सत्र.
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 2:53 PM IST

देहरादूनः विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही के दौरान तीन विधायक पारित किए गए. इसके साथ ही 17 विभागों का बजट पास किया गया. हालांकि विभागवार बजट पेश होने के दौरान ही विपक्ष के नेता सदन से वाकआउट कर चुके थे.
बजट सत्र के अंतिम दिन विपक्ष का सदन से वाकआउट करने के बाद ही सत्तापक्ष ने आनन-फानन में बजट को पास कर लिया और बची हुई सदन की कार्यवाही को पूरा कर बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था.

बजट सत्र के अंतिम दिन विपक्ष का सदन से वाकआउट करने के बाद ही सत्तापक्ष ने आनन-फानन में बजट को पास कर लिया और बची हुई सदन की कार्यवाही को पूरा कर बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था. वहीं17 विभागों के बजट पास होने से विकास को गति मिलेगी.


बजट सत्र के अंतिम दिन 17 विभागीय बजट हुए पास
1 - औद्योगिक विकास विभाग के लिए 324 करोड़ 54 लाख 17 हज़ार रुपये का बजट पास.
2 - शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण तथा संस्कृति विभाग के लिए 8538 करोड़ 98 लाख 33 हज़ार रुपये का बजट पास.
3 - वन विभाग के लिए 1029 करोड़ 43 लाख 83 हज़ार रुपये का बजट पास.
4 - विधानसभा के लिए 79 करोड़ 16 लाख 01 हज़ार रुपये का बजट पास.
5 - मंत्रिपरिषद के लिए 80 करोड़ 42 लाख 20 हज़ार रुपये का बजट पास.
6 - न्याय प्रशासन के लिए 265 करोड़ 25 लाख 11हज़ार रुपये का बजट पास.
7 - राजस्व एवं सामान्य प्रशासन के लिए 1516 करोड़ 04 लाख 35 हज़ार रुपये का बजट पास
8 - लोक सेवा आयोग के लिए 18 करोड़ 19 लाख 24 हज़ार रुपये का बजट पास.
9 - पुलिस एवं जेल के लिए 1967 करोड़ 02 लाख 75 हज़ार रुपये का बजट पास.
10 - चिकित्सा एवं परिवार कल्याण के लिए 2427 करोड़ 71 लाख 98 हज़ार रुपये का बजट पास.
11 - सूचना विभाग के लिए 71 करोड़ 36 लाख 62 हज़ार रुपये का बजट पास
12 - कल्याण योजनाओं के लिए 1837 करोड़ 67 लाख 68 हज़ार रुपये का बजट पास.
13 - ग्राम विकास के लिए 2285 करोड़ 91 लाख 11 हज़ार रुपये का बजट पास.
14 - ऊर्जा विभाग के लिए 337 करोड़ 02 लाख 68 हज़ार रुपये का बजट पास.
15 - लोक निर्माण विभाग के लिए 1888 करोड़ 38 लाख 11 हज़ार रुपये का बजट पास.
16 - उद्योग विभाग के लिए 287 करोड़ 72 लाख 12 हज़ार रुपये का बजट पास.
17 - खाद्य विभाग के लिए 252 करोड़ 82 लाख 25 हज़ार रुपये का बजट पास.

undefined

देहरादूनः विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही के दौरान तीन विधायक पारित किए गए. इसके साथ ही 17 विभागों का बजट पास किया गया. हालांकि विभागवार बजट पेश होने के दौरान ही विपक्ष के नेता सदन से वाकआउट कर चुके थे.
बजट सत्र के अंतिम दिन विपक्ष का सदन से वाकआउट करने के बाद ही सत्तापक्ष ने आनन-फानन में बजट को पास कर लिया और बची हुई सदन की कार्यवाही को पूरा कर बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था.

बजट सत्र के अंतिम दिन विपक्ष का सदन से वाकआउट करने के बाद ही सत्तापक्ष ने आनन-फानन में बजट को पास कर लिया और बची हुई सदन की कार्यवाही को पूरा कर बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था. वहीं17 विभागों के बजट पास होने से विकास को गति मिलेगी.


बजट सत्र के अंतिम दिन 17 विभागीय बजट हुए पास
1 - औद्योगिक विकास विभाग के लिए 324 करोड़ 54 लाख 17 हज़ार रुपये का बजट पास.
2 - शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण तथा संस्कृति विभाग के लिए 8538 करोड़ 98 लाख 33 हज़ार रुपये का बजट पास.
3 - वन विभाग के लिए 1029 करोड़ 43 लाख 83 हज़ार रुपये का बजट पास.
4 - विधानसभा के लिए 79 करोड़ 16 लाख 01 हज़ार रुपये का बजट पास.
5 - मंत्रिपरिषद के लिए 80 करोड़ 42 लाख 20 हज़ार रुपये का बजट पास.
6 - न्याय प्रशासन के लिए 265 करोड़ 25 लाख 11हज़ार रुपये का बजट पास.
7 - राजस्व एवं सामान्य प्रशासन के लिए 1516 करोड़ 04 लाख 35 हज़ार रुपये का बजट पास
8 - लोक सेवा आयोग के लिए 18 करोड़ 19 लाख 24 हज़ार रुपये का बजट पास.
9 - पुलिस एवं जेल के लिए 1967 करोड़ 02 लाख 75 हज़ार रुपये का बजट पास.
10 - चिकित्सा एवं परिवार कल्याण के लिए 2427 करोड़ 71 लाख 98 हज़ार रुपये का बजट पास.
11 - सूचना विभाग के लिए 71 करोड़ 36 लाख 62 हज़ार रुपये का बजट पास
12 - कल्याण योजनाओं के लिए 1837 करोड़ 67 लाख 68 हज़ार रुपये का बजट पास.
13 - ग्राम विकास के लिए 2285 करोड़ 91 लाख 11 हज़ार रुपये का बजट पास.
14 - ऊर्जा विभाग के लिए 337 करोड़ 02 लाख 68 हज़ार रुपये का बजट पास.
15 - लोक निर्माण विभाग के लिए 1888 करोड़ 38 लाख 11 हज़ार रुपये का बजट पास.
16 - उद्योग विभाग के लिए 287 करोड़ 72 लाख 12 हज़ार रुपये का बजट पास.
17 - खाद्य विभाग के लिए 252 करोड़ 82 लाख 25 हज़ार रुपये का बजट पास.

undefined
Intro:विधानसभा सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही के दौरान तीन विधायक पारित किए गए। इसके साथ ही 17 विभागों का बजट पास किया गया। हालांकि विभागवार बजट पेश होने के दौरान ही विपक्ष के नेता सदन से वाकआउट कर चुके थे। वही विपक्ष का सदन से वाकआउट करने के बाद ही सत्ता पक्ष ने आनन-फानन में अपने बजट को पास कर लिया। और बची हुई सदन की कार्यवाही को पूरा कर बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थागित कर दिया गया।


Body:बजट सत्र के अंतिम दिन 17 विभागीय बजट हुए पास.....

1 - औद्यानिक विकास विभाग के लिए 324 करोड़ 54 लाख 17 हज़ार रुपये का बजट पास

2 - शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण तथा संस्कृति विभाग के लिए 8538 करोड़ 98 लाख 33 हज़ार रुपये का बजट पास।

3 - वन विभाग के लिए 1029 करोड़ 43 लाख 83 हज़ार रुपये का बजट पास

4 - विधानसभा के लिए 79 करोड़ 16 लाख 01 हज़ार रुपये का बजट पास

5 - मंत्रि-परिषद के लिए 80 करोड़ 42 लाख 20 हज़ार रुपये का बजट पास

6 - न्याय प्रशासन के लिए 265 करोड़ 25 लाख 11हज़ार रुपये का बजट पास

7 - राजस्व एवं सामान्य प्रशासन के लिए 1516 करोड़ 04 लाख 35 हज़ार रुपये का बजट पास

8 - लोक सेवा आयोग के लिए 18 करोड़ 19 लाख 24 हज़ार रुपये का बजट पास

9 - पुलिस एवं जेल के लिए 1967 करोड़ 02 लाख 75 हज़ार रुपये का बजट पास

10 - चिकित्सा एवं परिवार कल्याण के लिए 2427 करोड़ 71 लाख 98 हज़ार रुपये का बजट पास

11 - सूचना विभाग के लिए 71 करोड़ 36 लाख 62 हज़ार रुपये का बजट पास

12 - कल्याण योजनाओ के लिए 1837 करोड़ 67 लाख 68 हज़ार रुपये का बजट पास

13 - ग्राम विकास के लिए 2285 करोड़ 91 लाख 11 हज़ार रुपये का बजट पास

14 - ऊर्जा विभाग के लिए 337 करोड़ 02 लाख 68 हज़ार रुपये का बजट पास

15 - लोक निर्माण विभाग के लिए 1888 करोड़ 38 लाख 11 हज़ार रुपये का बजट पास

16 - उद्योग विभाग के लिए 287 करोड़ 72 लाख 12 हज़ार रुपये का बजट पास

17 - खाद्य विभाग के लिए 252 करोड़ 82 लाख 25 हज़ार रुपये का बजट पास


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.