देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम के एक अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में निगम के एजीएम केपी सिंह अनुबंधित निजी बस के ट्रांसपोर्टर से 31 हजार रुपये ले रहे हैं. हालांकि विजिलेंस की टीम ने आरोपी एजीएम को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करवाया है.
रिश्वत देने वाले ट्रांसपोर्टर हैप्पी सिंह ने बताया कि उनकी तीन एसी बसें परिवहन निगम से अनुबंधित श्रेणी में संचालित की जाती हैं. हैप्पी के मुताबिक डीलक्स डिपो के एजीएम केपी सिंह लगातार अलग-अलग तरीके से बसों के संचालन में रुकावट पैदा करते थे. जिस वजह से उनको काफी नुकसान हो रहा था.
इसी बीच एजीएम केपी सिंह ने ट्रांसपोर्टर से बसों को सुचारू रूप से चलाने के लिए रिश्वत मांगी. बाद में 30 हजार रुपये की रिश्वत फाइनल हुई. इसके बाद एजीएम ने हैप्पी सिंह से 30 हजार रुपये रिश्वत ली और बसों को सुचारू रूप से चलाने का आश्वासन दिया.
वहीं दूसरी ओर ट्रांसपोर्टर हैप्पी सिंह ने रिश्वत देते समय एजीएम का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही विजिलेंस की टीम ने एजीएम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री यशपाल आर्य ने एजीएम केपी सिंह को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही कार्रवाई के आदेश दिए हैं.