ETV Bharat / state

कमल ज्वैलर्स का मैनेजर कीमती ज्वैलरी लेकर फरार, 20 साल का वफादार बना लुटेरा ! - डिलीवरी के नाम पर धोखाधड़ी

29 जून की देर शाम आरोपी मैनेजर शहर के बड़े ग्राहकों को डिलीवरी देने के बहाने कमल ज्वैलर्स के शोरूम के अलग-अलग काउंटरों से सोने के कई आभूषण लेकर निकला, जिसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं है. ग्राहकों से पता करने पर पता चला है कि उनमें से किसी को भी अबतक कोई डिलीवरी नहीं मिली है.

20 साल की वफादारी में विश्वासघात
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 7:29 PM IST


देहरादून: वर्षों की वफादारी ही जब अचानक विश्वासघात में बदल जाए तो इसे क्या कहेंगे? ईमानदारी की मिशाल पेश करने के बाद धोखेबाजी का एक बड़ा मामला देहरादून के एक नामी सरार्फा व्यापारी के यहां से सामने आया है. शहर के नामी सरार्फा व्यापारी के शोरूम में पिछले 20 वर्षों से वफादारी से काम करने वाले मैनेजर पर ही लाखों का माल उड़ाने का आरोप लगा है. घटना शनिवार देर शाम की है. मामले में ज्वैलर्स की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार मैनेजर की तलाश तेज कर दी है.

20 साल की वफादारी में विश्वासघात

ग्राहकों को डिलीवरी देने के नाम पर रची साजिश
मिली जानकारी के मुताबिक पूरन थापा नाम का शख्स राजपुर रोड स्थित कमल ज्वैलर्स शोरूम में पिछले 20 वर्षों से मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था. पूरन की वफादारी ऐसी थी कि शोरूम मालिक ने उस पर भरोसा जताते हुए ग्राहकों के लेने देने का पूरा जिम्मा सौंप दिया था. लेकिन बीती शनिवार को कुछ ऐसा हुआ कि शोरूम मालिक के होश उड़ गये.

पढ़ें- सर्वे में बड़ा खुलासा, मॉल और होटल बर्बाद कर रहे जनता के हक का पानी

दरअसल, 29 जून की देर शाम मैनेजर शहर के बड़े ग्राहकों को डिलीवरी देने के बहाने शोरूम के अलग-अलग काउंटरों से सोने के कई आभूषण लेकर निकला. जिसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं है. ग्राहकों से पता करने पर पता चला की कि उनमें से किसी को भी अबतक कोई डिलीवरी नहीं मिली है.

रविवार को शोरूम बंद होने के कारण सोमवार को करतूत आयी सामने
कमल ज्वैलर्स के मालिक कमल रस्तोगी के अनुसार, शनिवार देर शाम मैनजर पूरन थापा ग्राहकों को डिलीवरी देने के नाम से लगभग 10 से ज्यादा कीमती आभूषण लेकर निकला था. अगले दिन रविवार होने के चलते शोरूम बंद था. जैसे ही सोमवार सुबह शोरूम खुला तो पूरन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया. साथ ही जब आभूषणों के बारे में ग्राहकों से पूछा गया तो उन्होंने भी मना कर दिया, जिसके बाद मैनजर के घर सहित अन्य स्थानों पर छानबीन की गई. शोरूम पर स्टॉक चेकिंग करने पर पता चला कि मैनजर अलग-अलग काउंटर से ग्राहकों के नाम पर लाखों का माल लेकर फरार हो चुका है.

पढ़ें- दो साल से अपनी नाबालिग बेटी का यौन शौषण करता था बाप, घर वालों ने किया पुलिस के हवाले

सर्राफा व्यापारी को शक सट्टेबाजी के चलते मैनेजर ने दिया धोखा
कमल ज्वैलर्स के मालिक ने बताया कि उन्हें अंदेशा हैं कि पूरन थापा बड़े सट्टेबाजी के कारोबार से जुड़ा था. घाटा होने के कारण उसने ऐसा काम किया. उन्होंने बताया कि वर्षों से उसकी वफादारी को देखते हुए उन्होंने उसे रहने के लिए छत भी दी थी. घटना के बाद से ही मैनेजर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

उधर, देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह घटना का पता चला. जिसके बाद कमल ज्वैलर्स के मालिक ने थाने में मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


देहरादून: वर्षों की वफादारी ही जब अचानक विश्वासघात में बदल जाए तो इसे क्या कहेंगे? ईमानदारी की मिशाल पेश करने के बाद धोखेबाजी का एक बड़ा मामला देहरादून के एक नामी सरार्फा व्यापारी के यहां से सामने आया है. शहर के नामी सरार्फा व्यापारी के शोरूम में पिछले 20 वर्षों से वफादारी से काम करने वाले मैनेजर पर ही लाखों का माल उड़ाने का आरोप लगा है. घटना शनिवार देर शाम की है. मामले में ज्वैलर्स की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार मैनेजर की तलाश तेज कर दी है.

20 साल की वफादारी में विश्वासघात

ग्राहकों को डिलीवरी देने के नाम पर रची साजिश
मिली जानकारी के मुताबिक पूरन थापा नाम का शख्स राजपुर रोड स्थित कमल ज्वैलर्स शोरूम में पिछले 20 वर्षों से मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था. पूरन की वफादारी ऐसी थी कि शोरूम मालिक ने उस पर भरोसा जताते हुए ग्राहकों के लेने देने का पूरा जिम्मा सौंप दिया था. लेकिन बीती शनिवार को कुछ ऐसा हुआ कि शोरूम मालिक के होश उड़ गये.

पढ़ें- सर्वे में बड़ा खुलासा, मॉल और होटल बर्बाद कर रहे जनता के हक का पानी

दरअसल, 29 जून की देर शाम मैनेजर शहर के बड़े ग्राहकों को डिलीवरी देने के बहाने शोरूम के अलग-अलग काउंटरों से सोने के कई आभूषण लेकर निकला. जिसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं है. ग्राहकों से पता करने पर पता चला की कि उनमें से किसी को भी अबतक कोई डिलीवरी नहीं मिली है.

रविवार को शोरूम बंद होने के कारण सोमवार को करतूत आयी सामने
कमल ज्वैलर्स के मालिक कमल रस्तोगी के अनुसार, शनिवार देर शाम मैनजर पूरन थापा ग्राहकों को डिलीवरी देने के नाम से लगभग 10 से ज्यादा कीमती आभूषण लेकर निकला था. अगले दिन रविवार होने के चलते शोरूम बंद था. जैसे ही सोमवार सुबह शोरूम खुला तो पूरन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया. साथ ही जब आभूषणों के बारे में ग्राहकों से पूछा गया तो उन्होंने भी मना कर दिया, जिसके बाद मैनजर के घर सहित अन्य स्थानों पर छानबीन की गई. शोरूम पर स्टॉक चेकिंग करने पर पता चला कि मैनजर अलग-अलग काउंटर से ग्राहकों के नाम पर लाखों का माल लेकर फरार हो चुका है.

पढ़ें- दो साल से अपनी नाबालिग बेटी का यौन शौषण करता था बाप, घर वालों ने किया पुलिस के हवाले

सर्राफा व्यापारी को शक सट्टेबाजी के चलते मैनेजर ने दिया धोखा
कमल ज्वैलर्स के मालिक ने बताया कि उन्हें अंदेशा हैं कि पूरन थापा बड़े सट्टेबाजी के कारोबार से जुड़ा था. घाटा होने के कारण उसने ऐसा काम किया. उन्होंने बताया कि वर्षों से उसकी वफादारी को देखते हुए उन्होंने उसे रहने के लिए छत भी दी थी. घटना के बाद से ही मैनेजर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

उधर, देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह घटना का पता चला. जिसके बाद कमल ज्वैलर्स के मालिक ने थाने में मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:summary- सर्राफा व्यापारी का मैनेजर उड़ा ले गया लाखों के गहने, 20 साल की वफादारी के बाद विश्वासघात,ग्राहकों को डिलीवरी देने के बहाने 10 लाख से ज्यादा की गहने उड़ाकर हुआ मैनेजर फरार,मुकदमा दर्ज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

20 साल की वफ़ादारी के बाद मैनेजर पर विश्वाघात का आरोप

देहरादून- वर्षो की वफ़ादारी ही जब अचानक विश्वासघात में बदल जाए तो इसे क्या कहेंगें... इमानदारी मिशाल पेश करने के बाद धोखेबाजी का एक बड़ा मामला देहरादून के एक नामी सरार्फा व्यापारी के यहाँ चरितार्थ होकर सामने आया हैं। शहर के नामी सरार्फा व्यापारी के शोरुम में पिछले 20 वर्षों से वफ़ादारी की मिसाल पेश कर काम करने वाले मैनेजर पर विश्वासघात कर शोरूम से लाखों का माल उड़ाने का आरोप लगा है। घटना दो पहले शनिवार देर शाम की हैं,मामलें में ज्वैलर्स द्वारा तहरीर देने के बाद शहर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार मैनेजर की तलाश कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई हैं।




Body:ग्राहकों को डिलीवरी देने के नाम पर रची मैनेजर से साज़िश

जानकारी के मुताबिक राजपुर रोड़ स्थित कमल ज्वैलर्स शोरूम में पिछले 20 वर्षों से ईमानदारी की मिसाल पेश कर पूरन थापा नाम का मैनेजर की नौकरी करता था,वर्षो की वफ़ादारी ऐसी की शोरूम मालिम उस पर ग्राहकों के लेने देने करने पर पूरा विश्वास किया करते थे। आरोप हैं कि दो दिन पहले यानी शनिवार 29 जुलाई देर शाम मैनेजर शहर के बड़े ग्राहकों को डिलीवरी देने के बहाने शोरूम के अलग अलग काउंटर से सोने के कई आभूषण एकत्र कर निकला लेकिन उसके बाद से उसका कोई अतापता नहीं हैं। नाही किसी ग्राहक को डिलीवरी मिली नाही मैनजर अपने घर वापस लौटा।

रविवार शोरूम बन्द होने के कारण सोमवार को मैनेजर की करतूत आयी सामने

कमल ज्वैलर्स मालिक के अनुसार शनिवार देर शाम मैनजर पूरन थापा ग्राहकों को डिलीवरी देने के नाम से लगभग 10 से ज्यादा के क़ीमती आभूषण लेकर निकल गया, अगले दिन रविवार होने के चलते शोरूम बंद रहा,सोमवार सुबह जैसे शोरूम खुलने के बाद जब उससे कोई संपर्क नहीं हो सका, मैनजर के घर सहित अन्य स्थानों में छानबीन करने पर मैनेजर की करतूत सामने आयी.. उधर शोरूम पर स्टाक चेकिंग कर पता चला कि मैनजर अलग अलग काउंटर से ग्राहकों के नाम पर बेवकूफ बनकर लाखों का माल लेकर दो दिन से फरार हैं।


Conclusion:सर्राफा व्यापारी को शक सट्टेबाजी के चलते मैनेजर ने दिया धोख़ा

उधर इस मामलें में फिलहाल कैमरे के सामने कुछ ना बोलते हुए कमल ज्वैलरी शोरूम मालिक ने बताया कि उन्हें अंदेशा हैं कि उनका मैनेजर कही बड़े सट्टेबाजी के कारोबार से जुड़ा था जहाँ घाटा होने की सूरत में उसने ऐसा काम किया। जबकि उसकी वर्षो की वफ़ादारी की देखते हुए बकायदा उसे रहने के लिए घर भी दिया हुआ था। घटना के बाद से मैनेजर के फरार होने के चलते उसके घर पर दो बच्चे और पत्नी आखों में आंशू लिए परेशान हैं।

उधर देहरादून एसएसपी ने इस मामलें पर जानकारी देते हुए बताया कि घटना का सोमवार सुबह पता चलने के बाद फरार मैनेजर के ख़िलाफ़ मिली तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की छानबीन कर जांच पड़ताल में जुटी हैं।

बाईट-निवेदिता कुकरेती, एसएसपी, देहरादून


pls note_input_महोदय, यह किरण कांत शर्मा का मोजो मोबाइल हैं,जिसे मैं (परमजीत सिंह )इसे इस्तेमाल कर रहा हूं। मेरा मोजो मोबाइल खराब हो गया हैं, ऐसे मेरी स्टोरी इस मोजो से भेजी जा रही हैं.. ID 7200628







Last Updated : Jul 1, 2019, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.