ETV Bharat / state

पुलवामा अटैक: कश्मीरी छात्र की विवादित टि्प्पणी से भड़के हिंदू संगठन, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक

मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. हालांकि, कॉलेज प्रशासन इस घटना के बाद छात्र को निष्कासित कर चुका है.

कश्मीरी छात्र की विवादित टि्प्पणी से भड़के हिंदू संगठन
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Feb 15, 2019, 8:56 PM IST

देहरादून: राजधानी दून के निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है. इस टिप्पणी के वायरल होने के बाद देहरादून शहर में कोहराम मचा हुआ है. हिंदू संगठनों के साथ स्थानीय लोगों ने कॉलेज के सामने जमकर बवाल किया और आरोपी छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

कश्मीरी छात्र की विवादित टि्प्पणी से भड़के हिंदू संगठन
undefined

पढ़ें- पुलवामा अटैक: देहरादून में हाई अलर्ट, शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों पर रखी जा रही नजर

मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. हालांकि, कॉलेज प्रशासन इस घटना के बाद छात्र को निष्कासित कर चुका है.

इस मामले पर जानकारी देते हुए डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहा कि आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बाहर से आए छात्रों पर भी नजर रखी जा रही है. जिन कॉलेजों में कश्मीरी छात्र पढ़ रहे हैं वहां भी पैनी नजर रखी जा रही है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किए गये हैं.

पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद देहरादून एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, हर आने-जाने वाले पर रहेगी पैनी नजर

बता दें कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सेना ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. जिसमें से एक आतंकी का नाम शोएब अहमद लोन है, जिसने 2015 से 2018 तक देहरादून के एक निजी कॉलेज से पढ़ाई की थी. ऐसे में पुलिस अब देहरादून समेत प्रदेश के अन्य शहरों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों पर नजर रख रही है.

undefined

देहरादून: राजधानी दून के निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है. इस टिप्पणी के वायरल होने के बाद देहरादून शहर में कोहराम मचा हुआ है. हिंदू संगठनों के साथ स्थानीय लोगों ने कॉलेज के सामने जमकर बवाल किया और आरोपी छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

कश्मीरी छात्र की विवादित टि्प्पणी से भड़के हिंदू संगठन
undefined

पढ़ें- पुलवामा अटैक: देहरादून में हाई अलर्ट, शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों पर रखी जा रही नजर

मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. हालांकि, कॉलेज प्रशासन इस घटना के बाद छात्र को निष्कासित कर चुका है.

इस मामले पर जानकारी देते हुए डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहा कि आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बाहर से आए छात्रों पर भी नजर रखी जा रही है. जिन कॉलेजों में कश्मीरी छात्र पढ़ रहे हैं वहां भी पैनी नजर रखी जा रही है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किए गये हैं.

पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद देहरादून एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, हर आने-जाने वाले पर रहेगी पैनी नजर

बता दें कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सेना ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. जिसमें से एक आतंकी का नाम शोएब अहमद लोन है, जिसने 2015 से 2018 तक देहरादून के एक निजी कॉलेज से पढ़ाई की थी. ऐसे में पुलिस अब देहरादून समेत प्रदेश के अन्य शहरों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों पर नजर रख रही है.

undefined
Intro:कश्मीर पुलवामा घटना के बाद प्रेम नगर नंदा चौकी स्थित एक मेडिकल कॉलेज मैं पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र द्वारा सोशल मीडिया में आपत्तिजनक देश विरोधी संदेश पोस्ट करने का मामला सामने आने के बाद शुक्रवार हिंदू संगठन व अन्य लोगों द्वारा प्रेम नगर स्थित मेडिकल कॉलेज में जमकर बवाल काटते हुए नारेबाजी हुई साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद की नारेबाजी कर प्रदर्शनकारियों ने आरोपित कश्मीरी छात्रों के खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस बल के साथ तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।

उधर कॉलेज में कश्मीरी छात्रों द्वारा विवादित पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस तंत्र एकाएक सक्रिय हो गया है पोस्ट करने वाले सात के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देश दिए गए हैं साथ ही तमाम कालेजों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों पर पैनी नजर बनाकर छानबीन व जांच पड़ताल कर कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए।


Body:वहीं 2 दिन पहले कश्मीर में मारे गए आतंकी शोहेब अहमद लोन के मामले पर भी देहरादून पुलिस तंत्र सक्रिय हो गया है दरअसल कश्मीर मूल यह शोहेब 2018 फरवरी तक देहरादून के प्रेम नगर स्थित नंदा चौकी एक कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान यहां से अचानक गायब हुआ था। घटना कुछ दिन बाद शोएब अहमद लोन के कश्मीर में आतंकी बनने की सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट हुई थी। इधर पुलवामा में हुई घटना के बाद अब प्रेम नगर कॉलेज से गायब हुए शोहेब के मामले में भी पुलिस जांच-पड़ताल छानबीन में जुट गई है जिसके तहत पूरे इलाके में सघन चेकिंग पेट्रोलियम कर जांच पड़ताल की जा रही है।

उधर इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि कश्मीर से देहरादून पढ़ने आए युवक कहीं ना कहीं कश्मीर की विचारधारा से प्रभावित होते आए हैं ऐसे में कौन किस विचारधारा से देहरादून पढ़ने आया है यह पता करना मुश्किल काम है हालांकि इस मामले पर भी पुलिस तंत्र पैनी नजर बना कर कार्रवाई करने में जुटा है।

वहीं प्रेम नगर के अन्य मेडिकल कॉलेज में छात्र द्वारा पुलवामा घटना में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने ने मामले पर भी अशोक कुमार ने कहा कि आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं साथी ऐसे अन्य लोगों पर भी कड़ी नजर बनाकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अशोक कुमार ,पुलिस महानिदेशक, अपराध को कानून व्यवस्था


Conclusion:उधर कश्मीर की घटना को लेकर जहां देश भर में आक्रोष व्याप्त है वहीं देहरादून में कश्मीरी छात्र द्वारा सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट मामले को लेकर भी हिंदू संगठन सहित कई लोगों ने प्रेमनगर नन्दा चौकी स्थित मेडिकल कॉलेज में जमकर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाकर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। वही प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि कश्मीरी छात्रों द्वारा इस तरह के विवादित घटनाओं पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करें। वहीं इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात कर कॉलेजों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है साथी सभी शिक्षण संस्थानों में गैस पेट्रोलियम बढ़ाने के साथ जांच पड़ताल कार्रवाई शुरू कर दी है।
Last Updated : Feb 15, 2019, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.