देहरादून: राजधानी देहरादून में जिस प्रॉपर्टी के लिए अमृता सिंह लंबे समय से कोर्ट कचहरी के चक्कर लग रहीं थी, वो अब खत्म होता नजर आ रहा है. मामले में मंगलवार को अमृता सिंह की मौसी ताहिरा बिम्बट मुंबई से देहरादून पहुंची और प्रथम अपर सिविल जज रमेश सिंह के कोर्ट पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराया.
अमृता सिंह की मौसी ताहिरा ने कोर्ट में बताया कि उनका प्रॉपर्टी विवाद उनके भाई मधुसूदन बिम्पट से था. अब जब उनके भाई मधुसूदन दुनिया में रहे ही नहीं तो प्रॉपर्टी विवाद किस बात का. इस दौरान ताहिरा ने अदालत के सामने प्रॉपर्टी विवाद को खारिज करने की मांग की. जिसके बाद कोर्ट में मामला खत्म हो गया. जिसके बाद अब ये प्रॉपर्टी अमृता सिंह और उनकी मौसी ताहिरा के नाम हो जाएगी.
अमृता सिंह के नाना ने खरीदी थी ये जमीन
जानकारी के मुताबिक ये पूरी प्रॉपर्टी फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह के नाना विंग कमांडर मदन लाल ने वर्षों पहले खरीदी थी. उनकी दो बेटियां और एक बेटे मधुसूदन बिम्बट थे. अमृता सिंह की मां का निधन हो चुका है, जबकि उसकी मौसी ताहिरा बिम्बट अभी जिंदा हैं. अमृता सिंह के साथ उनकी मौसी ने इस प्रॉपर्टी पर हक जताया था.