हरिद्वार/देहरादूनः उत्तराखंड के कई होनहार छात्रों ने यूपीएससी में अच्छा प्रदर्शन कर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. उत्तराखंड के यमकेश्वर के रहने वाले वर्णित नेगी ने सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में 13वीं रैंक हासिल की है तो वहीं अल्मोड़ा की रहने वाली सौम्या गुरुरानी ने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 30वी रैंक हासिल की है. धर्मनगरी हरिद्वार के बेटे उत्कर्ष तोमर ने सिविल सेवा परीक्षा में 306वीं रैंक प्राप्त कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही हल्द्वानी, देहरादून और नैनीताल के कई होनहारों ने सिविल सेवा परीक्षा में रैंक हासिल किए हैं.
उत्कर्ष तोमर के साथ एक बड़ी ही दिलचस्प बात जुड़ी हुई है जो कि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. उत्कर्ष परिवार में अकेले ऐसे नहीं हैं जो इतने अच्छे रैंक से किसी एग्जाम में पास हुए हैं उनका पूरा परिवार ही टॉपर्स का है.
उत्कर्ष के पिता तेजवीर सिंह तोमर भी अपने समय में 10वीं और 12वीं के टॉपर रह चुके हैं. उनकी मां शशि प्रभा तोमर भी अपने कॉलेज के दिनों की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं. वर्तमान में उत्कर्ष के पिता एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार में प्रोफेसर हैं.
उनकी मां शशि प्रभा तोमर महिला डिग्री कॉलेज कनखल में प्राचार्य हैं. वहीं उत्कर्ष की बहन अदिति तोमर की बात करें तो वह भी वर्ष 2013 में 12वीं कक्षा में उत्तराखंड में दूसरे स्थान पर रही थी. उत्कर्ष तोमर का पूरा परिवार ही टॉपर्स का परिवार है. अब उत्कर्ष तोमर ने सिविल सेवा परीक्षा में 306 वी रैंक लाकर अपनी अलग पहचान बना ली है.
वहीं वर्णित नेगी के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो वर्णित नेगी के परिवार में सभी अच्छे पद पर तैनात हैं. वर्णित के पिता देवेंद्र सिंह नेगी, छत्तीसगढ़ के एक कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं, जबकि वर्णित की मां सीमा नेगी विलासपुर स्तिथ राजकीय महाविद्यालय में प्रवक्ता है और वर्णित के बड़े भाई डॉ. अंकित नेगी बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं.
उत्तराखंड की दूसरी होनहार छात्रा सौम्या गुरुरानी ने सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में 30वी रैंक हासिल की. हालांकि पिछले साल भी सौम्या ने सिविल सेवा परीक्षा दिया था, जिसमें 148वीं रैंक हासिल की थी.
जिसके बाद कड़ी मेहनत और तैयारी कर सौम्या ने 30वीं रैंक हासिल की है. इसके साथ ही हल्द्वानी के रहने वाले नमित पाठक ने सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में 218वीं रैंक हासिल की. देहरादून के अभिनव शाह ने 222वीं, नैनीताल की शैलजा पांडे ने 266वीं रैंक हासिल की है.