ETV Bharat / state

क्या 2014 का करिश्मा 2019 में कर पाएगी बीजेपी, पढ़ें क्या कहते हैं मतदान के आंकड़े - voting percentage

प्रदेश में 11 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों के लिए शातिपूर्ण तरीके से मतदान करवाया गया.इस बार प्रदेश में कुल 61.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जो कि पिछली बार की तुलना में कुछ कम हैं.

2019 लोकसभा चुनाव में गिरा मतदान प्रतिशत.
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 7:53 PM IST

देहरादून: प्रदेश में 11 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व के लिए पांचों लोकसभा पर वोटिंग की गई. प्रदेश के पांचों सीटों पर कुल 61.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. हालांकि बात अगर 2014 लोकसभा चुनाव की करें तो तब कुल 62.15 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. जिसमें 61.67 फीसदी सामान्य मतदाता और 0.48 फीसदी सर्विस मतदाता शामिल थे. इसके साथ ही इस बार के लोकसभा चुनाव में पिछले 2014 से करीब 0.17 फीसदी कम सामान्य मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

2014 में किस पार्टी को मिले कितने मत

लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर कुल 71 लाख 27 हजार 57 मतदाता थे. जिनमें से पांचों सीटों पर कुल 46 लाख 95 हजार पांच सौ 61 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. जो कुल मतदाताओं का 61.67 फीसदी था. इसके साथ ही अगर सर्विस मतदाताओं को भी जोड़ा जाए तो 2014 लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर कुल 62.15 फीसदी मतदान हुआ था.


बात अगर अल्मोड़ा लोकसभा सीट की करें तो साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में कुल 12,53,541 मतदाताओं में से 6,56,934 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. यहां का कुल मतदान प्रतिशत 53.22 फीसदी रहा. जिसमें 39.37 फीसदी वोट कांग्रेस को, 54.30 फीसदी वोट बीजेपी जबकि 6.33 फीसदी वोट अन्य प्रत्याशियों को मिले.

पढ़ें- फाइलों में दफन है कई हाई प्रोफाइल मामले, गुत्थी सुलझाने में नाकाम पुलिस

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर साल 2014 में 13,52,614 मतदाता थे. जिनमें से 7,76,945 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. इस सीट पर कुल 57.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जिसमें 33.21 फीसदी वोट कांग्रेस, 58.36 फीसदी बीजेपी जबकि 8.42 फीसदी वोट अन्य पार्टियों को मिले.

2014 लोकसभा चुनाव में नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 16,10,811 मतदाता थे. जिनमें से 11,01,934 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जिसमें कुल मिलाकर 68.69 फीसदी मतदान हुआ था. यहां कांग्रेस को 32.27 फीसदी, बीजेपी को 58.36 फीसदी और अन्य को 9.37 फीसदी वोट मिले.

पढ़ें-विकासनगर: डाकपत्थर बैराज में डूबे दूसरे छात्र का शव मिला, पुलिस ने की शिनाख्त

गढ़वाल लोकसभा सीट पर 12,67,218 मतदाताओं में से 684014 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. यहां कुल 55.03 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें 2,21,164 मतदाताओं (32.84 फीसदी) ने कांग्रेस, 4,05,690 मतदाताओं (60.25 फीसदी) ने बीजेपी और 46511 मतदाताओं (6.91 फीसदी) ने अन्य दलों को वोट दिया.

हरिद्वार लोकसभा सीट पर 2014 में 16,42,873 मतदाताओं में से 11,75,734 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. यहां कुल मिलाकर 71.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जिसमें कांग्रेस को 35.35 फीसदी, बीजेपी को 50.51 फीसदी और इन्य को 14.14 फीसदी वोट मिले थे.

2019 लोकसभा चुनाव में क्या रहा मतदाताओं का मूड

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कुल 77 लाख 65 हजार 4 सौ 23 मतदाता हैं. जिसमें से पांचों सीटों पर 47 लाख 75 हजार 5 सौ 17 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदाताओं की कुल संख्या में 23,86,648 पुरुष मतदाता थे. जबिक महिलाओं की संख्या 23,88,831 रही. इसके अलावा इसमें 38 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल थे. इस बार पांचों सीटों पर कुल मिलाकर 61.50 फीसदी मतदान हुआ.


2019 में किस सीट पर कितना मतदान
टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 14,81,195 मतदाताओं में से 8,63,513 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 4,30,882 पुरुष मतदाता जबकि 4,32,624 महिला मतदाता और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 58.30 फीसदी मतदान हुआ.

बात अगर गढ़वाल लोकसभा सीट की करें तो यहां मतदाताओं की कुल संख्या 13,21,343 थी. जिसमें से 7,19,724 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. इस सीट पर कुल 54.47 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 13,09085 सामान्य मतदाताओं में से 6,78,327 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें 3,09,747 पुरुष मतदाता, 3,68,578 महिला मतदाता और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 51.82 फीसदी मतदान हुआ.

नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 18,18,271 मतदाताओं में से 12,48,892 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 6,44,548 पुरुष मतदाता, 6,04,339 महिला मतदाता और 5 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 68.69 फीसदी मतदान हुआ.

हरिद्वार लोकसभा सीट पर 18,35,529 मतदाताओं में से 12,65,061 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 6,71,483 पुरुष मतदाता थे.जबकि महिला वोटर्स की संख्या 5,93,556 थी. इस सीट पर कुल मिलाकर 68.92 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

देहरादून: प्रदेश में 11 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व के लिए पांचों लोकसभा पर वोटिंग की गई. प्रदेश के पांचों सीटों पर कुल 61.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. हालांकि बात अगर 2014 लोकसभा चुनाव की करें तो तब कुल 62.15 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. जिसमें 61.67 फीसदी सामान्य मतदाता और 0.48 फीसदी सर्विस मतदाता शामिल थे. इसके साथ ही इस बार के लोकसभा चुनाव में पिछले 2014 से करीब 0.17 फीसदी कम सामान्य मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

2014 में किस पार्टी को मिले कितने मत

लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर कुल 71 लाख 27 हजार 57 मतदाता थे. जिनमें से पांचों सीटों पर कुल 46 लाख 95 हजार पांच सौ 61 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. जो कुल मतदाताओं का 61.67 फीसदी था. इसके साथ ही अगर सर्विस मतदाताओं को भी जोड़ा जाए तो 2014 लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर कुल 62.15 फीसदी मतदान हुआ था.


बात अगर अल्मोड़ा लोकसभा सीट की करें तो साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में कुल 12,53,541 मतदाताओं में से 6,56,934 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. यहां का कुल मतदान प्रतिशत 53.22 फीसदी रहा. जिसमें 39.37 फीसदी वोट कांग्रेस को, 54.30 फीसदी वोट बीजेपी जबकि 6.33 फीसदी वोट अन्य प्रत्याशियों को मिले.

पढ़ें- फाइलों में दफन है कई हाई प्रोफाइल मामले, गुत्थी सुलझाने में नाकाम पुलिस

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर साल 2014 में 13,52,614 मतदाता थे. जिनमें से 7,76,945 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. इस सीट पर कुल 57.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जिसमें 33.21 फीसदी वोट कांग्रेस, 58.36 फीसदी बीजेपी जबकि 8.42 फीसदी वोट अन्य पार्टियों को मिले.

2014 लोकसभा चुनाव में नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 16,10,811 मतदाता थे. जिनमें से 11,01,934 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जिसमें कुल मिलाकर 68.69 फीसदी मतदान हुआ था. यहां कांग्रेस को 32.27 फीसदी, बीजेपी को 58.36 फीसदी और अन्य को 9.37 फीसदी वोट मिले.

पढ़ें-विकासनगर: डाकपत्थर बैराज में डूबे दूसरे छात्र का शव मिला, पुलिस ने की शिनाख्त

गढ़वाल लोकसभा सीट पर 12,67,218 मतदाताओं में से 684014 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. यहां कुल 55.03 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें 2,21,164 मतदाताओं (32.84 फीसदी) ने कांग्रेस, 4,05,690 मतदाताओं (60.25 फीसदी) ने बीजेपी और 46511 मतदाताओं (6.91 फीसदी) ने अन्य दलों को वोट दिया.

हरिद्वार लोकसभा सीट पर 2014 में 16,42,873 मतदाताओं में से 11,75,734 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. यहां कुल मिलाकर 71.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जिसमें कांग्रेस को 35.35 फीसदी, बीजेपी को 50.51 फीसदी और इन्य को 14.14 फीसदी वोट मिले थे.

2019 लोकसभा चुनाव में क्या रहा मतदाताओं का मूड

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कुल 77 लाख 65 हजार 4 सौ 23 मतदाता हैं. जिसमें से पांचों सीटों पर 47 लाख 75 हजार 5 सौ 17 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदाताओं की कुल संख्या में 23,86,648 पुरुष मतदाता थे. जबिक महिलाओं की संख्या 23,88,831 रही. इसके अलावा इसमें 38 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल थे. इस बार पांचों सीटों पर कुल मिलाकर 61.50 फीसदी मतदान हुआ.


2019 में किस सीट पर कितना मतदान
टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 14,81,195 मतदाताओं में से 8,63,513 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 4,30,882 पुरुष मतदाता जबकि 4,32,624 महिला मतदाता और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 58.30 फीसदी मतदान हुआ.

बात अगर गढ़वाल लोकसभा सीट की करें तो यहां मतदाताओं की कुल संख्या 13,21,343 थी. जिसमें से 7,19,724 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. इस सीट पर कुल 54.47 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 13,09085 सामान्य मतदाताओं में से 6,78,327 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें 3,09,747 पुरुष मतदाता, 3,68,578 महिला मतदाता और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 51.82 फीसदी मतदान हुआ.

नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 18,18,271 मतदाताओं में से 12,48,892 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 6,44,548 पुरुष मतदाता, 6,04,339 महिला मतदाता और 5 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 68.69 फीसदी मतदान हुआ.

हरिद्वार लोकसभा सीट पर 18,35,529 मतदाताओं में से 12,65,061 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 6,71,483 पुरुष मतदाता थे.जबकि महिला वोटर्स की संख्या 5,93,556 थी. इस सीट पर कुल मिलाकर 68.92 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Intro:लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। तो वही उत्तराखंड के पांचो लोकसभा सीटों पर पहले चरण 11 अप्रैल को मतदान किया गया। प्रदेश के पांचों सीटों पर कुल 61.50 फीसदी मतदान किया गया। हालांकि अगर लोकसभा चुनाव 2014 की बात करे तो उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 62.15 फ़ीसदी मतदान हुए थे। जिसमें 61.67 फीसदी सामान्य मतदाता और 0.48 फीसदी सर्विस मतदाता शामिल थे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 में पिछले लोकसभा चुनाव 2014 से करीब 0.17 फीसदी कम सामान्य मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया है।


Body:लोकसभा चुनाव 2014 में मतदान फीसदी.....किस पार्टी को मिले कितने फीसदी मतदान....

लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तराखंड के 5 लोकसभा सीटों पर कुल 71 लाख 27 हजार 57 सामान्य मतदाता थे। जिसमें से पांचों सीटों पर कुल 46 लाख 95 हजार पांच सौ 61 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। जो कुल मतदाताओं का 61.67 फीसदी है। इसके साथ ही अगर सर्विस मतदाताओं को भी जोड़ने तो प्रदेश के पांचों सीटों पर कुल 62.15 फ़ीसदी मतदान हुआ था।


- अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 1253541 सामान्य मतदाताओं में से 656934 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। यानी कुल 53.22 फ़ीसदी मतदान हुआ था। जिसमे 252496 मतदाताओ (39.37 फीसदी) ने कांग्रेस प्रत्याशी, 348186 मतदाताओ (54.30 फीसदी) ने बीजेपी प्रत्यशी, 40598 मतदाताओ (6.33 फीसदी) ने अन्य प्रत्याशियो को वोट दिया था।

- टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 1352614 सामान्य मतदाताओं में से 776945 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। यानी कुल 57.50 फ़ीसदी मतदान हुआ था। जिसमे 254230 मतदाताओ (33.21 फीसदी) ने कांग्रेस प्रत्याशी, 446733 मतदाताओ (58.36 फीसदी) ने बीजेपी प्रत्यशी, 64489 मतदाताओ (8.42 फीसदी) ने अन्य प्रत्याशियो को वोट दिया था।

- नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 1610811 सामान्य मतदाताओं में से 1101934 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। यानी कुल 68.69 फ़ीसदी मतदान हुआ था।जिसमे 352052 मतदाताओ (32.27 फीसदी) ने कांग्रेस प्रत्याशी, 636769 मतदाताओ (58.36 फीसदी) ने बीजेपी प्रत्यशी, 102286 मतदाताओ (9.37 फीसदी) ने अन्य प्रत्याशियो को वोट दिया था।

- गढ़वाल लोकसभा सीट पर 1267218 सामान्य मतदाताओं में से 684014 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। यानी कुल 55.03 फ़ीसदी मतदान हुआ था। जिसमे 221164 मतदाताओ (32.84 फीसदी) ने कांग्रेस प्रत्याशी, 405690 मतदाताओ (60.25 फीसदी) ने बीजेपी प्रत्यशी, 46511 मतदाताओ (6.91 फीसदी) ने अन्य प्रत्याशियो को वोट दिया था।

- हरिद्वार लोकसभा सीट पर 1642873 सामान्य मतदाताओं में से 1175734 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। यानी कुल 71.63 फ़ीसदी मतदान हुआ था। जिसमे 414498 मतदाताओ (35.35 फीसदी) ने कांग्रेस प्रत्याशी, 592320 मतदाताओ (50.51 फीसदी) ने बीजेपी प्रत्यशी, 165825 मतदाताओ (14.14 फीसदी) ने अन्य प्रत्याशियो को वोट दिया था।


लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाताओ की संख्या.....

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कुल 77 लाख 65 हज़ार 4 सौ 23 सामान्य मतदाता है। जिसमें से पांचों सीटों पर 47 लाख 75 हजार 5 सौ 17 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमे 2386648 पुरुष मतदाता 2388831 महिला मतदाता और 38 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। जो कुल सामान्य मतदाताओ का 61.50 फीसदी है।

- टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 1481195 सामान्य मतदाताओं में से 863513 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें से 430882 पुरुष मतदाता, 432624 महिला मतदाता और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 58.30 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

- गढ़वाल लोकसभा सीट पर 1321343 सामान्य मतदाताओं में से 719724 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें से 329988 पुरुष मतदाता, 389734 महिला मतदाता और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। गढ़वाल लोकसभा सीट पर 54.47 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

- अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 1309085 सामान्य मतदाताओं में से 678327 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें से 309747 पुरुष मतदाता, 368578 महिला मतदाता और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 51.82 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

- नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 1818271 सामान्य मतदाताओं में से 1248892 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें से 644548 पुरुष मतदाता, 604339 महिला मतदाता और 5 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 68.69 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

- हरिद्वार लोकसभा सीट पर 1835529 सामान्य मतदाताओं में से 1265061 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें से 671483 पुरुष मतदाता, 593556 महिला मतदाता और 22 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर 68.92 फ़ीसदी मतदान हुआ है।








Conclusion:
Last Updated : Apr 20, 2019, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.