देहरादून: राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय को कायाकल्प प्रोग्राम के तहत दस लाख रुपए की इनामी राशि से नवाजा गया है. पुरस्कार मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन के साथ ही स्टाफ में उत्साह है. वहीं अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जेपी नौटियाल ने बताया कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था और अन्य चीजों के प्रदर्शन को देखते हुए यह पुरस्कार दिया गया है.
डॉ. जेपी नौटियाल ने बताया कि गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय और पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का विलय कर जिला अस्पताल बनाया जा रहा है. जिसे देखते हुए अगले साल निश्चित रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल का बीते 3 सालों में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है और आने वाले सालों में भी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें:जेनरिक दवाओं के प्रति डॉक्टर दिखा रहे उदासीन रवैया, मरीजों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
बता दें कि कायाकल्प प्रोग्राम के तहत उत्कृष्ट पुरस्कार पाने के लिए अस्पताल की सफाई व्यवस्था, मेंटेनेंस, फुलवारी, मरीजों को दिए जाने वाले भोजन और सर्विस आदि को ध्यान में रखा जाता है. कायाकल्प प्रोग्राम के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. जिसके बाद अस्पतालों को श्रेणी वार प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा जाता है. इसी कड़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय ने द्वितीय पुरस्कार हासिल कर दस लाख रुपये की धनराशि प्राप्त की है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)