ETV Bharat / state

अच्छी खबरः केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए सस्ती हुई हेली सेवा, 14 मई से हो सकती है उड़ान शुरू

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के कुल 10 हेलीपैड के लिए निविदा प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. निविदा के दौरान जहां दो हेलीपैड पर किराए की दरें बढ़ाईं गईं हैं तो 8 हेलीपैड पर किराए की दरें कम हुई हैं.

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब
author img

By

Published : May 11, 2019, 10:20 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शासन द्वारा केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के कुल 10 हेलीपैड के लिए निविदा प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. निविदा के दौरान जहां दो हेलीपैड पर किराए की दरें बढ़ाईं गईं हैं तो 8 हेलीपैड पर किराए की दरें कम हुई हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में हाई कोर्ट में निजी कंपनी द्वारा हैलीपैड सेवाओं पर लगाई गई याचिका को खारिज करते हुए सेवाएं बहाल करने को लेकर राहत दी थी. जिसके बाद अब 10 हेलीपैड से किराए की दरों को तय कर लिया गया है.

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के हेलीपैड किराए में काफी कमी गई है.
  • इसमें केदारनाथ के लिए फाटा से हवाई सेवा एक ओर का किराया ₹ 2399 तय किया गया है. यह किराया साल 2018 में ₹3,350 था यानी यहां से ₹956 किराए में कमी की गई है. फाटा में मौजूद 4 हेलीपैड के लिए इस किराए को तय किया गया है.
  • सिरसी से केदारनाथ के लिए किराया ₹2,470 तय हुआ है जो कि साल 2018 में ₹3175 था. इस तरह ₹630 पिछले साल की तुलना में इस बार किराया कम किया गया है. सिरसी में मौजूद तीन हेलीपैड पर श्रद्धालुओं को यही किराया देना होगा. गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए ₹4,275 किराया तय किया गया है.
  • जबकि 2018 में यह किराया महज ₹3,650 था यानी गुप्तकाशी के दो हेलीपैड मैं ₹625 किराया पिछले साल की तुलना में बढ़ाया गया है. हेमकुंड साहिब के लिए हवाई सेवा गोविंदघाट से घंघरिया के लिए ₹2,795 किराया तय किया गया है जो कि 2018 में ₹2,895 था इसमें भी ₹100 की कमी की गई है.

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ में 'टोकन' से मिली यात्रियों को लाइन में लगने से छुट्टी, पहल की यात्री कर रहे सराहना

हेमकुंड साहिब और केदारनाथ के लिए हवाई सेवा का किराया तय होने के बाद अब महानिदेशक नागरिक उड्डयन द्वारा हेलीपैड और हेलीकॉप्टर्स का निरीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद 14 मई से हवाई सेवाएं शुरू होने की संभावना है.

देहरादून: उत्तराखंड शासन द्वारा केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के कुल 10 हेलीपैड के लिए निविदा प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. निविदा के दौरान जहां दो हेलीपैड पर किराए की दरें बढ़ाईं गईं हैं तो 8 हेलीपैड पर किराए की दरें कम हुई हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में हाई कोर्ट में निजी कंपनी द्वारा हैलीपैड सेवाओं पर लगाई गई याचिका को खारिज करते हुए सेवाएं बहाल करने को लेकर राहत दी थी. जिसके बाद अब 10 हेलीपैड से किराए की दरों को तय कर लिया गया है.

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के हेलीपैड किराए में काफी कमी गई है.
  • इसमें केदारनाथ के लिए फाटा से हवाई सेवा एक ओर का किराया ₹ 2399 तय किया गया है. यह किराया साल 2018 में ₹3,350 था यानी यहां से ₹956 किराए में कमी की गई है. फाटा में मौजूद 4 हेलीपैड के लिए इस किराए को तय किया गया है.
  • सिरसी से केदारनाथ के लिए किराया ₹2,470 तय हुआ है जो कि साल 2018 में ₹3175 था. इस तरह ₹630 पिछले साल की तुलना में इस बार किराया कम किया गया है. सिरसी में मौजूद तीन हेलीपैड पर श्रद्धालुओं को यही किराया देना होगा. गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए ₹4,275 किराया तय किया गया है.
  • जबकि 2018 में यह किराया महज ₹3,650 था यानी गुप्तकाशी के दो हेलीपैड मैं ₹625 किराया पिछले साल की तुलना में बढ़ाया गया है. हेमकुंड साहिब के लिए हवाई सेवा गोविंदघाट से घंघरिया के लिए ₹2,795 किराया तय किया गया है जो कि 2018 में ₹2,895 था इसमें भी ₹100 की कमी की गई है.

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ में 'टोकन' से मिली यात्रियों को लाइन में लगने से छुट्टी, पहल की यात्री कर रहे सराहना

हेमकुंड साहिब और केदारनाथ के लिए हवाई सेवा का किराया तय होने के बाद अब महानिदेशक नागरिक उड्डयन द्वारा हेलीपैड और हेलीकॉप्टर्स का निरीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद 14 मई से हवाई सेवाएं शुरू होने की संभावना है.

Intro:उत्तराखंड शासन द्वारा आज केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के कुल 10 हेलीपैड के लिए निविदा प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया.. निविदा के दौरान जहां दो हेलीपैड पर किराए की दरें बढ़ाई गई है तो 8 हेलीपैड पर किराए की दरें कम हुई है.... आपको बता दें कि हाल ही हाई कोर्ट में निजी कंपनी द्वारा हेली सेवाओं पर लगाई गई याचिका को खारिज करते हुए सेवाएं बहाल करने को लेकर राहत दी थी जिसके बाद अब 10 हेलीपैड से किराए की दरों को तय कर लिया गया है....


Body:इसमें केदारनाथ के लिए फाटा से हवाई सेवा एक ओर का किराया ₹2399 तय किया गया है... यह किराया साल 2018 में ₹3350 था यानी यहां से ₹956 किराए में कमी की गई है.... फाटा में मौजूद 4 हेलीपैड के लिए इस किराए को तय किया गया है.... सिरसी से केदारनाथ के लिए किराया ₹2470 तय हुआ है जो कि साल 2018 में ₹3175 था इस तरह ₹630 पिछले साल की तुलना में इस बार किराया कम किया गया है.... सिरसी में मौजूद तीन हेलीपैड पर श्रद्धालुओं को यही किराया देना होगा.... गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए ₹4275 किराया तय किया गया है जबकि 2018 में यह किराया महज ₹3650 था यानी गुप्तकाशी के दो हेलीपैड मैं ₹625 किराया पिछले साल की तुलना में बढ़ाया गया है... हेमकुंड साहिब के लिए हवाई सेवा गोविंदघाट से घंघरिया के लिए ₹2795 किराया तय किया गया है जो कि 2018 में ₹2895 था इसमें भी ₹100 की कमी की गई है.... हेमकुंड साहिब और केदारनाथ के लिए हवाई सेवा का किराया तय होने के बाद अब महानिदेशक नागरिक उड्डयन द्वारा हेलीपैड और हेलीकॉप्टर्स का निरीक्षण किया जाएगा जिसके बाद 14 मई से हवाई सेवाएं शुरू होने की संभावना है....


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.