ETV Bharat / state

दून में 1797 केंद्रों पर तैनात किए गए 10 हजार कर्मचारी, ऐसा है सुरक्षा का हाल

राज्य के 78,56,268 मतदाता पांच सीटों पर 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिसको लेकर टिहरी लोकसभा सीट पर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

मतदान की तैयारी पूरी.
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 9:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लेकसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. राज्य के 78,56,268 मतदाता पांच सीटों पर 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिसको लेकर टिहरी लोकसभा सीट पर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि दुरस्थ मतदान केंद्रों पर बुधवार को 59 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई थी और 1738 पोलिंग पार्टियां को गुरुवार को रवाना किया गया है.

मतदान की तैयारी पूरी.

जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि जिले में 35 जोनल मजिस्ट्रेट, 214 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती की गई है. जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में 1797 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि देहरादून के 10 विधानसभा क्षेत्र 2 लोकसभा सीटों में बंटे हुए हैं. जिसमें सात क्षेत्र टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जबकि तीन विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार सीट का हिस्सा है.

पढ़ें: प्रशासन के आदेशों की उड़ी धज्जियां, छुट्टी घोषित होने के बाद भी खुले स्कूल

वहीं, एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंगलवार शाम 5 बजे के बाद पूरे जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने देहरादून में तीन सुपर जोन बनाए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में 30 फ्लाइंग स्क्वाड, 10 स्टेटिक सर्विलांस टीम के अलावा 14 जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. जिससे की चुनाव के दौरान को गड़बड़ी न हो.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने बताया कि उत्तराखंड की सीमाएं नेपाल से 10 जगहों पर मिलती है. जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है. सीमाओं की सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लेकसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. राज्य के 78,56,268 मतदाता पांच सीटों पर 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिसको लेकर टिहरी लोकसभा सीट पर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि दुरस्थ मतदान केंद्रों पर बुधवार को 59 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई थी और 1738 पोलिंग पार्टियां को गुरुवार को रवाना किया गया है.

मतदान की तैयारी पूरी.

जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि जिले में 35 जोनल मजिस्ट्रेट, 214 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती की गई है. जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में 1797 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि देहरादून के 10 विधानसभा क्षेत्र 2 लोकसभा सीटों में बंटे हुए हैं. जिसमें सात क्षेत्र टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जबकि तीन विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार सीट का हिस्सा है.

पढ़ें: प्रशासन के आदेशों की उड़ी धज्जियां, छुट्टी घोषित होने के बाद भी खुले स्कूल

वहीं, एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंगलवार शाम 5 बजे के बाद पूरे जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने देहरादून में तीन सुपर जोन बनाए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में 30 फ्लाइंग स्क्वाड, 10 स्टेटिक सर्विलांस टीम के अलावा 14 जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. जिससे की चुनाव के दौरान को गड़बड़ी न हो.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने बताया कि उत्तराखंड की सीमाएं नेपाल से 10 जगहों पर मिलती है. जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है. सीमाओं की सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Intro:लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी करने के लिए देवभूमि उत्तराखंड में हर व्यक्ति उत्साहित है।निर्वाचन विभाग ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पौड़ी गढ़वाल,टिहरी,हरिद्वार,अल्मोड़ा ओर नैनीताल पर पहले चरण में कल यानी 11 अप्रैल को मतदान होना है।राज्य के 78लाख 56 हज़ार 268 मतदाता पांच सीटों पर 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।जिसके चलते टिहरी लोकसभा सीट पर भी निर्वाचन आयोग ने कल के होने वाले मतदान के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है। निर्वाचन आयोग ने दुरस्थ मतदान केंद्रों पर कल ही 59 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई थी।और आज बाकी आज 1738 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी है।


Body:वीओ-1-निर्वाचन आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए प्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की पूरी तैयारी कर ली है। मतदान कराने के लिए पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी मिलाकर कुल 67 हज़ार 380 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इनमें सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पीठासीन में मतदान अधिकारी भी शामिल है।उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गई है। देहरादून के जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए जिले में 35 जोनल मजिस्ट्रेट,214 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में 1797 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।देहरादून के 10 विधानसभा क्षेत्र दो लोकसभा सीटों का हिस्सा है। इसमें सात क्षेत्र टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जबकि तीन विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार सीट का हिस्सा है।

बाइट-एस ए मरुगेशन(डीएम)

वीओ-2- राजधानी देहरादून में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार शाम 5 बजे के बाद पूरे जनपद में धारा 144 लागू की गई।और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने देहरादून में तीन सुपर जोन बनाए हैं।इनमें 35 जोन,214 सेक्टर 992 मतदान केंद्र और 1797 बूथ शामिल है।जिले में 30 फ्लाइंग स्क्वायड,10 स्टेटिक सर्विलांस टीम के अलावा 14 जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं।एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि पुलिस ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है।हर बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है जरूरत पड़ने पर रिजर्व में भी फोर्स रखा गया है।

बाइट-निवेदिता कुकरेती(एसएसपी, देहरादून)

वीओ-3- निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की पांचों सीटों पर 1 लाख 12 हज़ार 380 सरकारी कर्मचारी,पुलिस,सुरक्षा बल और होमगार्ड तैनात किए गए हैं।उत्तराखंड की नेपाल से 10 जगह लगी।अंतरराष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश में हिमाचल से 85 जगह लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है।सीमाओं की सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है।पुलिस और अर्धसैनिक बल इन सीमाओं पर सघन जांच अभियान चला रहे हैं।शांतिपूर्ण मतदान के लिए 60 कंपनी केंद्र से मिली है जिसमें 30 केंद्रीय सशस्त्र बल और 30 केंद्रीय पुलिस बल हिमाचल से मिली है साथ ही 25 कंपनी राज्य की पीएससी,होमगार्ड और सिविल पुलिस चुनाव में लगी हुई है।जिसमें कि 13000 हजार होमगार्ड्स अन्य राज्यों से बुलाए गए हैं।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को शांति पूर्ण कराने के लिए सभी तैयारी कर ली है।आम जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी करें।

बाइट-वी षणमुगम(अपर मुख्य निर्वाचन)


Conclusion:निर्वाचन और पुलिस विभाग की निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी है।उम्मीद जताई जा रही है कि कल होने वाला मतदान शांतिपूर्वक से निपट जाये।पुलिस विभाग ने सवेंदनशील ओर अति संवेदनशील बूथों पर खास पुख्ता इंतजाम किए हुए है।जिससे कि किसी भी तरह की चुनाव के दौरान गड़बड़ी न हो जाये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.