देहरादून: प्रदेश भर में अपनी पहचान रखने वाला डीएवी पीजी कॉलेज आगामी 5 जुलाई को बीए, बीएससी, और बीकॉम में दाखिले की पहली मेरिट लिस्ट जारी करने जा रहा है. जिसके बाद आगामी 8 जुलाई से डीएवी में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.
बता दें कि इस साल कॉलेज में दाखिला पाने के लिए छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया से आवेदन किए हैं. इसमें लगभग 5000 छात्रों ने जहां ऑनलाइन आवेदन दाखिल किया है तो वहीं 6500 के आसपास छात्रों ने ऑफलाइन आवेदन किया है. कुल मिलाकर देखा जाए तो डीएवी कॉलेज प्रशासन को इस बार बीए, बीएससी और बी.कॉम के लिए 11500 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें से 10,000 छात्र-छात्राओं को ही डीएवी में एडमिशन मिल पाएगा. जिसके लिए डीएवी कॉलेज प्रशासन 5 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी करने जा रहा है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएवी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ हरिओम शंकर ने बताया की 30 जून तक आवेदन करने की अंतिम तारीख थी. उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. जिसके बाद 8 जुलाई से दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.
वहीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार की ओर से सरकारी कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर तबके (Economically weaker section) के छात्रों को एडमिशन में 10% आरक्षण दिए जाने का फरमान जारी किया गया था. लेकिन लगता नहीं कि प्रदेश के गरीब तबके के छात्र-छात्राओं को इस साल यह लाभ मिल पाएगा. इस संबंध में डीएवी पीजी कॉलेज के मुख्य नियंता मेजर अतुल सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में कोई फरमान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, कॉलेज प्रशासन की तरफ से इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को भी पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अब तक इस मामले में किसी तरह के आदेश जारी नहीं हुए हैं.