देहरादून: एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं. बीजेपी के कार्यक्रमों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने जमकर हमला बोला है. कांग्रेल ने कहा कि एक ओर जहां पूरा देश जवानों के लिए चिंतित है. वहीं भाजपा अपने चुनावी प्रचार-प्रसार में लगी है. कांग्रेस ने कहा कि इस समय पर भाजपा का प्रचार-प्रसार कर माइलेज लेना दुर्भाग्यपूर्ण है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ आरपी रतूड़ी ने कहा कि इस समय चुनाव नहीं बल्कि देश सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समेत समूचे विपक्ष ने सरकार और सेना को समर्थन दिया है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की भावनाओं को समझते हुए अपनी वर्किंग कमेटी की अहम बैठक को निरस्त किया. जिससे जाहिर होता है कि उनके लिए देश सर्वोपरि. जबकि इस समय प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सिर्फ ब्रांडिंग करने में लगे हैं. वे लगाचार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप के माध्यम से जनता से संवाद कर रहे हैं. तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी लोकसभा चुवान को देखते हुए रैलियां और दौरे कर रहे हैं. जिस पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने ऐसे वक्त में प्रचार-प्रसार को लेकर भाजपा पर सवालिया निशान खड़े किये हैं.