देहरादूनः अपनी बयानबाजी को लेकर भाजपा के लिए परेशानी बने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अंततः शुक्रवार को जांच कमेटी के सामने पेश हो गए. हालांकि, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने जांच कमेटी को घंटों इंतजार करवाया और इसके बाद शाम करीब 4:45 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचकर उन्होंने जांच कमेटी के सामने अपनी सफाई रखी.
यह भी पढ़ेंः युवाओं ने पहाड़ी अंदाज में मनाया बीजेपी की जीत का जश्न, किया रासो-तांदी नृत्य
उत्तराखंड में भाजपा के दो विधायकों के बीच चल रही आपसी जुबानी जंग पर जांच कमेटी फिलहाल जांच कर रही है. हालांकि इसमें विधायक देशराज कर्णवाल पहले ही जांच कमेटी के सामने लिखित रूप में माफी मांग चुके हैं. लेकिन जांच कमेटी को विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का इंतजार था.
शुक्रवार सुबह 11 बजे चैंपियन को समिति के सामने पेश होना था. लेकिन घंटों इंतजार कराने के बाद आखिरकार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन शाम करीब 4.45 बजे जांच कमेटी के सामने पेश हुए और अपनी सफाई रखी. बताया जा रहा है कि जांच कमेटी के सामने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने छह बिंदुओं पर अपनी बात रखी और अपने बयान दर्ज कराए.
वहीं, जब चैंपियन मीडिया से मुखातिब हुए तो उनके सुर बदले हुए दिखाई दिए. चैंपियन ने बताया कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और उन्होंने अपनी बात पार्टी के समक्ष रख दी है. हालांकि, अब जांच कमेटी जल्द ही इस रिपोर्ट को अध्यक्ष को सौंप देगी. जिसके बाद मामले पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.