देहरादूनः ओवर स्पीड वाहनों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. पिछले कुछ समय से बेलगाम हो रही यातायात व्यवस्था को लेकर आरटीओ देहरादून की ओर से एक खास मुहिम शुरू की गई है. जिसके तहत इंटरसेप्टर वाहन तेज रफ्तार वाहनों को चिन्हित कर उनका चालान कर रहे हैं.
बता दें कि पूरे प्रदेश में परिवहन मुख्यालय की ओर से ऐसे 4 एडवांस इंटरसेप्टर वाहन सड़क पर उतारे गए हैं. जिसमें दो वाहन गढ़वाल मंडल के हरिद्वार और देहरादून में तैनात किये गये हैं. जबिक, दो वाहन कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद में तेज रफ्तार वाहनों पर नजर रख रहे हैं.
इंटरसेप्टर वाहन में क्या है खासियत
एडवांस इंटरसेप्टर में Speed Lazer Gun मौजूद है. जिसकी मदद से 3 किलोमीटर दूर से आ रहे वाहन को लेजर गन की मदद से टारगेट किया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 300 मीटर दूर तक वाहन की पिक्चर लेने के लिए ऑल वेदर विद नाइट विजन कैमरा भी लगा है.
यह भी पढ़ेंः कठिन ट्रेनिंग के बाद 37 जवान बने भारतीय सेना का हिस्सा, राष्ट्रसेवा की ली शपथ
इस संबंध में जानकारी एआरटीओ देहरादून अरविंद पांडेय ने बताया कि शहर के अलग-अलग मुख्य मार्गों में खड़े इंटरसेप्टर वाहन ओवर स्पीड वाहनों पर नजर रख रहे हैं.
इंटरसेप्टर वाहन की मदद से अब तक 50 ओवर स्पीडिंग करने वाले लोगों के चालान किए जा चुके हैं. साथ ही जिन 50 लोगों का ओवर स्पीड में चालान किया गया है, उन्हें लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस भी 3 महीनों के लिए निरस्त कर दिया गया है.
.