देहरादूनः रमजानुल मुबारक का 29वां रोजा मंगलवार को रखा गया. उलमा-ए-करम के मुताबिक चांद की तस्दीक होने पर बुधवार यानी 5 जून को देशभर में ईद का त्योहार मनाया जाएगा.
बात सूबे की राजधानी देहरादून की करें तो ईद के जश्न को लेकर राजधानी के बाजारों में भी खूब रौनक देखने को मिल रही है. विशेषकर बात देहरादून के पलटन बाजार, तहसील मार्केट और इनामुल्लाह बिल्डिंग की करें तो ईद का जश्न मनाने को लेकर यहां लोग तरह-तरह की खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.
बात इनामुल्लाह बिल्डिंग की करें तो यहां लोग कई तरह की खाद्य सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं. यहां ईद के जश्न के लिए कई तरह की सिवइयां, खजूर, सूजी का हलवा इत्यादि ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ेंः अरबी-फारसी परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित, मुंशी में छात्राओं का दबदबा
वहीं दूसरी तरफ पलटन बाजार और तहसील मार्केट में ईद के जश्न के लिए यहां लोग कपड़े, जूतों और अन्य श्रृंगार सामग्रियों की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. विशेषकर अगर महिलाओं की बात करें तो ईद को देखते हुए बाजारों में महिलाओं के लिए कई तरह के डिजाइनर कपड़े जैसे कि कुर्तियां, सलवार सूट इत्यादि उपलब्ध हैं. जिसकी महिलाएं खूब खरीदारी कर रही हैं.
बहरहाल, रमजान के पाक महीने की शुरुआत पिछले माह 7 मई से हो चुकी थी. ऐसे में 30 दिनों के कठिन रोजे रखने के बाद अब सभी रोजेदारों को चांद की तस्दीक का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में देर शाम तक चांद की तस्दीक होने के साथ ही बुधवार यानी 5 जून को देशभर में हर्षोल्लास के साथ ईद का जश्न मनाया जाएगा.