बागेश्वर: दुगना कुरी कोट तहसील में कल शाम से लगातार बारिश हो रही है. जिससे सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया. वहीं, नदी में आये उफान में विकास भवन के सामने घाट निर्माण के लिए रेत निकाल रहे 4 मजदूर फंस गए. मजदूरों ने नदी के बीच में बने टापू पर जाकर अपनी जान बचाई. जिन्हें रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला.
बागेश्वर में विकास भवन के पास चार मजदूर सरयू नदी में आये उफान में एक टापू पर फंस गए. तेज बहाव के बीच मजदूरों ने बाहर आने की काफी कोशिश की, लेकिन वह आ नहीं सके. इसी बीच मजदूरों को संकट में देख पास की महिला मोनिका तिवारी ने इसकी जानकारी रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों को दी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटे दमकल कर्मी
रेडक्रॉस सदस्यों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. साथ ही कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी. दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, उन्होंने घंटों तक रेस्क्यू अभियान चलाया और चारों मजदूरों को बमुश्किल नदी से बाहर निकाला. कोतवाल जगदीश ढकरीयाल ने कहा उन्हें 4 मजदूरों के नदी में फंसे होने की जानकारी मिली. वह तत्काल मौके पर पहुंचे और फायर टीम को जानकारी दी.
जिसके बाद दमकल की टीम ने चारों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला. साथ ही उन्होंने ठेकेदारों व नदी किनारे काम करने वालों लोगों से नदी से दूर रहने की अपील की. फायर प्रभारी महेश चंद ने कहा सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मजदूरों को बाहर निकाला. उन्होंने लोगों से बरसात के सीजन को देखते हुए नदी किनारे नहीं जाने की हिदायत दी. वहीं, नदी में फंसे मजदूरों ने फायर टीम और पुलिस का आभार जताया.