बागेश्वर: लेटी गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां जंगल में घास काटने गई महिला खाई में गिर गई. महिला के साथ घास काटने गई अन्य महिलाओं ने हादसे की सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीण और महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को खाई से बाहर निकाला.
खाई में गिरने की वजह से महिला को गंभीर रूप से चोट आई थी. परिजन महिला को तत्काल जिला हॉस्पिटल बागेश्वर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया. इस घटना के बाद महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा है, वहीं पूरे गांव में भी मातम छाया हुआ है.
पढ़ें- हरिद्वार से चुराया ट्रक, पुलिस को चकमा देने के लिए GPS tracker हटाया, कानून के लंबे हाथों ने फिर ऐसे पकड़ा
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लेटी गांव निवासी बसंती देवी पत्नी सोबन सिंह शनिवार को गांव की अन्य महिलाओं के साथ पास के जंगल में घास काटने गई थी. घास काटते समय उसका पैर फिसल गया और बसंती देवी सीधे खाई में जा गिरी. इस हादसे में बसंती देवी बुरी तरह घायल हो गई थी.
साथ में गई अन्य महिलाओं ने इसकी जानकारी गांव में दी. सूचना के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को खाई से निकाला. ग्रामीण तत्काल 108 के माध्मय से महिला को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बसंती देवी की सात की एक बेटी और तीन साल का एक बेटा है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.