बागेश्वरः कमेड़ीदेवी-स्याकोट मोटर मार्ग के बैंड से रंगथरा-मजगांव-चौनाला तक बनाए जा रहे सड़क का निर्माण लोनिवि डीएम के निर्देश पर भी नहीं करा पाया. शुक्रवार को लोनिवि सड़क निर्माण के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन सेरी गांव के लोगों ने काम नहीं होने दिया. ग्रामीणों का कहना है कि लोनिवि सड़क निर्माण के लिए वन पंचायत के बांज के पेड़ काट रहा है. जिसके दुष्परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ेंः गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध, महिला कांग्रेस ने सीएम से मांगा इस्तीफा
लोनिवि की टीम कमेड़ीदेवी-स्याकोट मोटर मार्ग के बैंड से रंगथरा-मजगांव-चौनाला दो किलोमीटर स्वीकृत रोड का निर्माण करने पहुंची थी. लेकिन जैसे ही इसकी भनक सेरी के ग्रामीणों को लगी वह मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के लिए उनके वन पंचायत के बांज के पेड़ कटने से भविष्य में पानी के स्रोत बंद हो जाएंगे. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे में निर्माण कार्य किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा. इसी बीच अपना पक्ष रखने के लिए मजगांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए.
उनका कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सड़क निर्माण कार्य होना था. यहां न्यायालय के आदेश का भी पालन नहीं हो रहा है. इस दौरान विभागीय अधिकारी डीएम के आदेश की बात करते रहे, लेकिन सेरी के ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. महिलाओं और ग्रामीणों के विरोध के चलते विभाग ने कांडा के एसओ भगवती प्रसाद और काननूगो दयाल चंद्र मिश्रा को भी मौके पर बुला लिया. दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानें. इसके बाद विभागीय अधिकारी बिना निर्माण कार्य किए वापस चले गए.