बागेश्वर: नगर में काफलीगैर तहसील की जनता ने आईटीआई में पाठ्यक्रम शुरू ना होने पर आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि, जब सरकार इस ओर गंभीरता से नहीं सोचेगी तब तक वे अपने फैसले पर अटल रहेंगे.
दरसल, जिलाधिकारी के खिलाफ जनता दरबार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की. वहीं काफलीगैर तहसील से आये ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया. वहीं आक्रोषित ग्रामीणों का कहना है कि, वे अपनी एकसूत्री मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं, जिसके लिए उन्हें हर बार विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी एकसूत्री मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन उन्हें हर बार केवल आश्वासन दिया जा रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि, अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो काफलीगैर तहसील की सभी ग्राम पंचायत सीटों पर चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा.