बागेश्वर: 6 साल बाद उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (Uttarakhand Police Constable Recruitment Exam) आज से शुरू हो गई है. 1,721 पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इन पदों के लिए प्रदेश भर से 2.60 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जिनमें 91,036 महिलाएं और 1.69 लाख पुरुष हैं शामिल हैं. लंबे समय बाद शुरू हुई पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं में काफी जोश दिख रहा है. बागेश्वर पुलिस लाइन में भी पहले दिन 400 युवा भर्ती परीक्षा में पहुंचे. इस दौरान इस अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला.
एसपी अमित श्रीवास्तव (Bageshwar SP Amit Srivastava) ने कहा बागेश्वर में 3 जून तक भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है. बच्चों के अन्य परीक्षा संबंधी अनुरोध पर कुछ समय आगे भी बढ़ाया जाएगा. उसकी जानकारी भी समय पर दे दी जाएगी. जिले में हर दिन 400 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे. बागेश्वर में 7,913 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती के आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में दो और श्रद्धालु की मौत, चारधाम में अबतक 36 यात्रियों ने गंवाई जान
उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की डॉक्यूमेंट चेकिंग (Document checking of candidates) की जाएगी. उसके बाद बॉल थ्रो, लंबी कूद, आदि की परीक्षा ली जा रही है. बच्चे काफी मेहनत करके आए हैं. भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. परीक्षा देने आये युवाओं ने कहा काफी समय बाद भर्ती परीक्षा हो रही है. वह काफी खुश हैं. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. इसके लिए हमने काफी तैयारी की है.